भोपाल। अगर आप भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के ग्राहक है तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल बैंक की कुछ सेवाएं 21 जनवरी की रात से लेकर 24 जनवरी तक प्रभावित रहने वाली है इसे लेकर बैंक ने अलर्ट भी जारी किया है। बैंक ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक ग्राहक फंड ट्रांसफर करने के लिए प्लेटफॉर्म NEFT और RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंक की कई सेवाएं चालू रहेंगी।
Important notice! pic.twitter.com/9LUtpMz9yb
— Bank of India (@BankofIndia_IN) January 21, 2022
इसलिए सेवा रहेगी प्रभावित
जानकारी के मुताबिक बैंक इन दिनों अपने ग्राहकों को और बेहतरीन सर्विस देने के लिए कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है, इसी वजह से 21 जनवरी की रात से 24 जनवरी तक बैंक की कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ग्राहकों को इन तीन दिन NEFT और RTGS के साथ NACH की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
ये सर्विस रहेगी चालू
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहक 21 से 24 जनवरी तक एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि 24 जनवरी के बाद जो सेवा प्रभावित की जा रही है उन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा।