Advertisment

MP News: आयुर्वेदिक दवा दुकान से जंगली जानवरों के शरीर के अंग बरामद, 'जादू टोना' करने में होते थे इस्तेमाल

MP News: आयुर्वेदिक दवा दुकान से जंगली जानवरों के शरीर के अंग बरामद, 'जादू टोना' करने में होते थे इस्तेमाल

author-image
Agnesh Parashar
MP News: आयुर्वेदिक दवा दुकान से जंगली जानवरों के शरीर के अंग बरामद, 'जादू टोना' करने में होते थे इस्तेमाल

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में वन अधिकारियों ने आयुर्वेदिक दवा की एक दुकान पर छापेमारी कर 'जादू टोना' और 'शक्ति बढ़ाने' के उपचार में इस्तेमाल होने वाले जंगली जानवरों के शरीर के अंगों को जब्त कर लिया।

Advertisment

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वन उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) विजय मौर्य ने कहा कि बड़ा बाजार इलाके में स्थित आयुर्वेदिक दवा की दुकान और उसके गोदाम पर शुक्रवार को छापा मारा गया।

   इन जानवरों के मिले अंग

उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली और जबलपुर में वन्यजीव जानवरों के शरीर के अंगों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था और इसके सदस्यों ने खुलासा किया कि उन्होंने विदिशा में आयुर्वेदिक दवा की एक दुकान को कुछ आपूर्ति की थी।

मौर्य ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बारासिंघा और सांभर के सींग, हाथी दांत का पाउडर, खरगोश के दांत, पूंछ और नाखून सहित जंगली जानवरों के शरीर के अन्य अंग भी जब्त किए गए।

Advertisment

    दुकान का मालिक गरिफ्तार

उन्होंने कहा कि इसके अलावा “सेई के कांटे और समुद्री बिच्छू के कुछ हिस्से” भी जब्त किए गए। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनका उपयोग 'जादू-टोने' और 'शक्ति-वर्धक' उपचारों में किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें