Advertisment

भोपाल में नेशनल एथलीट का शव कमरे में मिला: दरवाजा नहीं खुला तो दोस्त तोड़कर अंदर घुसे, स्टेडियम में ले रहा था ट्रेनिंग

National Player Death: भोपाल में नेशनल एथलीट का शव कमरे में मिला, दरवाजा नहीं खुला तो दोस्त तोड़कर अंदर घुसे, 6 दिन पहले बर्थडे किया सेलिब्रेट

author-image
BP Shrivastava
National Player Death

National Player Death: मध्यप्रदेश के भोपाल में शॉट पुट के नेशनल एथलीट अमित वर्मा (22) का शव कमरे में पड़ा मिला। घटना शुक्रवार की है। दोपहर में अमित का दोस्त कमरे पर पहुंचा। दोनों खाना खाने के लिए बुलाने गया था। जब अमित ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने अपने अन्य दोस्तों को बुलाया। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। 6 दिन पहले ही (3 नवंबर को) परिजनों ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया था। बताते हैं उसका नेशनल मीट के लिए एमपी टीम में सिलेक्शन हुआ था। वह खेल विभाग की 'पे एंड प्ले' योजना के तहत टीटी नगर स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहा था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1855306125635391760

अगले महीने नेशनल मीट में लेना था हिस्सा

publive-image

अमित वर्मा पुत्र रामलाल, जवाहर चौक के पास सरस्वती नगर EWS क्वार्टर (215) में किराए से कमरा लेकर रहता था। अमित सिंगरौली का रहने वाला था और खेल विभा की स्कीम 'pay and play'के तहत टीटी नगर स्टेडियम में ट्रेनिंग लेता था। कुछ दिन पहले हुई स्टेट एथलीट मीट में शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था। इसी आधार पर उसका चयन नेशनल मीट के लिए हुआ था। नेशनल मीट दिसंबर में भुवनेश्वर होना है।

टीटी नगर पुलिस ने शनिवार को हमीदिया अस्पताल में अमित के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोस्त को कॉल कर बुलाया था कमरे पर

अमित (National Player Death) के कजिन ब्रदर राहुल साकेत ने बताया कि उसका रूममेट अजय विश्वकर्मा अभी अपने घर सिंगरौली में है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे अमित ने एक दोस्त से दूध मंगाया और दलिया बनाकर खाया। दोपहर में 1.30 बजे उसने अपने दोस्त को कॉल किया और बाहर खाना खाने के लिए जाने की बात कही थी। आधे घंटे बाद जब उसका दोस्त पहुंचा तो उसने दरवाजा नहीं खोला।

Advertisment

शव के पास नहीं मिला सुसाइड नोट

राहुल ने बताया कि जब अमित (National Player Death) के दोस्त कमरे में पहुंचे तो वो मुंह के बल अटैची के ऊपर गिरा हुआ था। उसके हाथ से फोन छूट गया था और मोबाइल में इंस्टाग्राम खुला हुआ था। उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था। हालांकि, उसके दोस्तों को आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर राहुल के परिजनों को भेजा और टीटीनगर थाने में सूचना दी।

[caption id="attachment_695277" align="alignnone" width="907"]publive-image अमित वर्मा को ने 3 नवंबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उस वक्त का फोटो।[/caption]

3 नवंबर को परिवार ने मनाया था जन्मदिन

अमित (National Player Death) हाल ही में दिवाली पर घर (सिंगरौली) गया था। 3 नवंबर को उसका बर्थडे भी था, जिसे सभी दोस्तों और परिजनों ने मिलकर सेलिब्रेट किया था। इसके बाद राहुल 6 नवंबर को घर से निकला और अगले दिन भोपाल पहुंचा था। अगले महीने 7 से 11 दिसंबर के बीच अमित को भुवनेश्वर में शॉटपुट में नेशनल खेलने जाना था।

Advertisment

दो दिन पहले आया था भोपाल

मृतक के रिश्ते में चाचा और ग्राम बनौली में पार्षद कमल साकेत ने बताया कि अमित (National Player Death) की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। अमित भोपाल में अपने सिंगरौली के ही एक मित्र के साथ रहता था, ये दोनों दीपावली पर साथ ही घर गए थे, लेकिन अमित का रूममेट अभी घर पर ही था। अमित की आखिरी बार घर पर बात शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई थी। उसने अपने जीजाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल किया था।

ये भी पढ़ें: नीमच का बहुचर्चित जमीन घोटाला: 2 दिन में 12 से 9 कैसे हो गए आरोपी, SDM ने जारी किए 2 लेटर, प्रशासन की भूमिका पर सवाल

स्टेट एथलीट मीट में जीता था सिल्वर मेडल

अमित (National Player Death) के कोच ने बताया कि एक साल से अमित टीटी नगर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहा था। 15 सितंबर को इंदौर में हुई जूनियर बॉइज स्टेट शॉटपुट चैंपियनशिप में अमित ने सिल्वर जीता था और अगले महीने इसी वर्ग में नेशनल खेलने जाना था। जहां उसके पदक जीतने की काफी उम्मीद थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: टीचर ने स्टूडेंट को दी फेल करने की धमकी: केंद्रीय विद्यालय के नौवीं के छात्र ने पी ली फिनाइल, अस्पताल में भर्ती 

National Player Death Athletes body found room Amit Varma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें