श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में अब एक और चीते की मृत्यु की खबर सामने आई है। पिछले कई दिनों से इस चीते की तलाश वन विभाग कर रहा था लेकिन इस चीते की कोई लोकेशन नहीं मिल रही थी। मरने वाली यह मादा चीता धात्री (तिब्लिशी) बताया जा रहा है।
अब तक मप्र के कूनो नेशनल पार्क में 9 चीतों की मृत्यु हो चुकी है। 14 चीता और 1 शावक जीवित हैं, जिसमें से एक चीता नीर्वा जंगल में है, उसकी भी कालर आईडी खराब होने से ट्रेकिंग में परेशानी आ रही है।
कूनो में एक और चीते की मृत्यु
कूनो प्रबंधन की ओर से कहा गाय है कि जंगल में 2 और मादा चीतों की लगातार मॉनीटिरिंग की जा रही थी। दोनों को बेहतर इलाज के लिए बोमा भी लाया जाना था। लेकिन आज सुबह एक मादा चीता धात्री मृत पाई गई। फिलहाल मृत्यु की वजह सामने नहीं आई है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्ट मार्टम किया जा रहा है है।
कूनो में 14 चीते और एक शावक बचा
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गए समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं और उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है।
कब-कब हुई चीतों की मौत ?
26 मार्च 2023 को मादा चीता साशा की किडनी इन्फेक्शन से मौत
23 अप्रैल 2023 को नर चीता उदय की दिल के दौरे से मौत
9 मई 2023 को मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत
23 मई 2023 को ज्वाला के एक शावक की मौत
25 मई 2023 को ज्वाला के दो और शावकों की मौत
27 मार्च 2023 को ज्वाला ने 4 शावकों को दिया था जन्म
11 जुलाई 2023 को तेजस की मौत
ये भी पढे़ं:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार