Body Odor Prevention Tips: गर्मी के दिनों में अक्सर शरीर से आने वाली बदबू से दो-चार होना पड़ता ही है। ऐसा होता है कि, पसीने के आते ही शरीर से बदबू आती है जिसे हम पसीने की बदबू समझ लेते है क्य़ा आप जानते है ये बदबू का कारण पसीना नहीं होता है।
जानिए पसीने की बदबू का क्या है कारण
मेडिकल रिपोर्ट की मानें तो, जब शरीर के बैक्टीरिया पसीना में मिल जाते हैं, तब बॉडी से बदबू आने लगती है. इसके अलावा भी शरीर से आने वाली बदबू के कई कारण हो सकते हैं। यहां पर शरीर के बैक्टीरिया पसीने के अंदर प्रोटीन मॉलिक्यूल को तोड़ देते हैं, तब शरीर से स्मेल आने लगती है. वैसे तो यह एक आम समस्या है, लेकिन कई बार इससे बीमारियों का संकेत भी मिलता है. हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या से जूझ रहे लोगों को शरीर से बदबू आने की परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों को हाथ-पैरों समेत शरीर के अधिकतर हिस्सों पर बहुत ज्यादा पसीना आने की समस्या होती है।
कैसे सक्रिय होती है पसीने वाली ग्रंथि
आपको मेडिकल रिपोर्ट के फैक्ट बताए तो, यहां पर लोगों में उम्र के साथ शारीरिक और हार्मोनल बदलाव ही पसीने की बदबू का कारण बनते है। यहां पर पसीने वाली ग्रंथि (Glands) ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं. इसकी वजह से ज्यादा पसीना आता है और बैक्टीरिया मिलकर इसमें बदबू पैदा कर देते हैं. मोटापा, डायबिटीज, खान-पान, मेडिकल कंडीशन और फिजिकल एक्टिविटी का भी शरीर की स्मेल पर काफी फर्क पड़ता है।
ऐसे करें पसीने का बचाव
आपको बताते चलें कि, शरीर की बदबू से बचने का कोई नेचुरल तरीका नहीं है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो काफी हद तक इस परेशानी से राहत मिल सकती है। जहां पर रोज साबुन से नहाएं. नहाने के दौरान डिओडराइजिंग साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आर्मपिट और अन्य हिस्सों की सेविंग कर पसीने में आने वाली बदबू से बच सकते हैं. कुछ डिओडरेंट की मदद से भी आप शरीर की स्मेल को कुछ घंटों तक रोक सकते हैं और पर्सनैलिटी को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए आपको एंटीपरस्पिरेंट (antiperspirants) का सुझाव भी दिया जा सकता है. आपके शरीर को किस तरह का ट्रीटमेंट चाहिए इसका फैसला टेस्टिंग के बाद ही किया जा सकता है।