Body Donate GR Medical: ग्वालियर के एक किसान बाबूलाल राजौरिया ने अपनी देह दान की है। जिससे चिकित्सा छात्रों (MBBS Students) को अपनी पढ़ाई में मदद मिलेगी। उनके बेटे देवेन्द्र सिंह राजौरिया और परिवार के सदस्यों ने रविवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GR Medical College) के एनाटॉमी विभाग में जाकर देहदान की कागजी कार्रवाई पूरी की और विभागाध्यक्ष डा. अखिलेश त्रिवेदी को उनका शव सौंप दिया। इस देहदान से चिकित्सा छात्रों को चिकित्सीय परीक्षण (Medical Practicale) करने का अवसर मिलेगा और वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकेंगे।
पोती को प्रैक्टिकल के लिए नहीं मिली थी बॉडी
दादा ने देहदान का फैसला उस वक्त किया था जब उनकी पोती को मेडिकल की पढ़ाई के दौरान प्रैक्टिकल के लिए देह नहीं मिली थी। तब दादा ने अपनी बॉडी मेडिल छात्रों के लिए दान में देने का फैसला किया था। जिसके बाद अब किसान के शरीर त्यागने पर उसकी डेड बॉडी को ग्वालियर के GR मेडिकल कॉलेज में प्रैक्टिकल के लिए दान कर दिया गया है।
2022 में किया था देहदान का फैसला
न्यू सुरेश नगर हरिपुरम कालोनी के निवासी बाबूलाल राजौरिया (93) का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने फरवरी 2022 में देहदान के लिए फार्म भरा था और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की थी, ताकि उनका शव चिकित्सा छात्रों की पढ़ाई में मदद कर सके। उन्होंने अपने परिवार को भी अपने इस संकल्प से अवगत कराया था। अब उनकी इच्छा के अनुसार, उनका शव चिकित्सा छात्रों के लिए दान किया गया है।
यह भी पढ़ें: बालाघाट के कुंदुल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़: हॉकफोर्स का जवान घायल घायल, ICU में कराया भर्ती
GR मेडिकल कॉलेज में अब तक 53 देहदान
गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GR Medical College) में अब तक 53 देहदान हुए हैं। जीआरएमसी को सौंपी गई बाबूलाल की देह 53वीं थी। एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. त्रिवेदी ने कहा कि देह के जरिये चिकित्सा छात्र शरीर की संरचना को समझते हैं। देहदान को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है। इसके चलते चिकित्सा छात्रों को शरीर की संरचना को समझने का मौका मिल रहा है।