Advertisment

कुवैत से कोच्चि पहुंचेंगे शव: विशेष विमान से आ रहे हैं 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर, अग्निकांड में गई थी जान

Kuwait Fire: बुधवार को कुवैत शहर में भीषण आग लगने से 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। आज उनके शवों को विशेष विमान से स्वदेश लाया जाएगा।

author-image
aman sharma
कुवैत से कोच्चि पहुंचेंगे शव: विशेष विमान से आ रहे हैं 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर, अग्निकांड में गई थी जान

Kuwait Fire: 45 Indians Died in Kuwait Fire Accident: बुधवार को कुवैत शहर में भीषण आग लगने से 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। शवों को आज सुबह 10:30 बजे तक विशेष विमान से वापस भारत लाया जाएगा। सुबह विमान कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचेगा और फिर शव दिल्ली के लिए रवाना होगा। शवों को कोच्चि और दिल्ली में अलग-अलग राज्यों की सरकारों को सौंप दिया जाएगा।

Advertisment

अधिकांश मरने वाले केरल से

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग केरल (23) राज्य के रहने वाले थे। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु से 7, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से तीन-तीन, ओडिशा से दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा से एक-एक मृतक शामिल हैं।

वहीं, दूसरी तरफ कुवैत में 45 भारतीय के मरने की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार को कुवैत के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद उन्होंने वहां पहुंचते ही पार्थिव शरीर को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए कुवैती सरकार के साथ कागजी कार्रवाई को पूरा करवाया। बता दें कि, बुधवार को मंगाफ क्षेत्र में एक इमारत में अचानक आग लग गई थी, जिसमें 45 भारतीय नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

इमारत में मौजूद 176 भारतीय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग में 176 भारतीय मजदूर मौजूद थे, जिसमें 45 की मौत हो गई, जबकि 33 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, बाकी नागरिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Advertisment

कुवैत पहुंचते ही विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सबसे पहले पांच अस्पतालों (अदन, मुबारक अल-कबीर, जाबेर, फरवानिया और जाहरा) का दौरा किया, जहां घायल भारतीयों का इलाज किया जा रहा है, साथ ही मंत्री ने घायलों से बातचीत की। हॉस्पिटल अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल मरीज सुरक्षित है और उनका इलाज करने के बाद उनकी स्थिति के आधार पर उन्हें धीरे-धीरे छुट्टी दी जाएगी।

कीर्ति वर्धन सिंह ने की कुवैत गृह मंत्री से मुलाकात

मामले की गंभीरता को देखते हुए कीर्ति वर्धन सिंह ने कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद यूयुफ सऊद अल-सबा से मुलाकात की, उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत भेजने तथा हॉस्पिटल में भर्ती सभी लोगों के उचित चिकित्सा देखभाल के लिए पूरा समर्थन और सहायता देने का आश्वासन दिया है। विदेश राज्य मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और स्वास्थ्य मंत्री अहमद अब्देलवहाब अहमद अल-अवदी से भी मुलाकात की।

दूतावास ने की संवेदना व्यक्त

भारतीय दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही वह स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और घायलों तथा दुर्घटना स्थल सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

Advertisment

साथ ही दूतावास ने मृतकों तथा घायलों के परिवार के सदस्यों के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके +965-65505246 (व्हाट्सएप और नियमित कॉल) अपने परिजन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन के माध्यम से नियमित अपडेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी में बत्ती गुल: आज भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- दतिया में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 19 घायल, मृतकों में 3 लड़की और 2 महिलाएं

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें