Advertisment

ग्वालियर में नदी में मिले 3 भाई-बहनों के शव: मां लापता, नोट में लिखा-पति की प्रताड़ना से की सामूहिक खुदकुशी

MP News: ग्वालियर में नदी में मिले 3 भाई-बहनों के शव, मां लापता, नोट में लिखा-पति की प्रताड़ना से की सामूहिक खुदकुशी

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्वालियर जिले के डबरा में शनिवार को धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में तीन बच्चों के शव मिले हैं। इनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। तीनों भाई-बहन हैं। बच्चों की मां भी लापता है। जिसकी नदी में ही तलाश की जा रही है। एसडीईआरएफ (SDRF) की टीम रेस्क्यू में जुटी है। बताते हैं चारों 15 अक्टूबर यानी पांच दिन से लापता (MP News) थे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847573317022109983

बैग से मिला सुसाइड नोट

इस मामले में सामूहिक खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए समझा जा रहा है, क्योंकि घटना स्थल से मिले एक बैग से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें महिला ने पति से परेशान होने की बात लिखी (MP News) है।

पति से ग्वालियर जाने की कह कर निकली थी

आंतरी पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर को कल्याणी गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह जाटव की पत्नी ममता (47) अपनी बेटी अंशु उर्फ भावना (21), भूमि उर्फ भूमिका (17) और बेटे किट्टू जाटव (14) के साथ घर से निकली थी। उसने पति से ग्वालियर जाने की बात कही (MP News) थी।

ये भी पढ़ें: देवास पुलिस का कारनामा: उज्जैन की लड़कियों को लुटेरी दुल्हन बताकर की अश्लील बातें, 3 घंटे शहर में घुमाया

Advertisment

दूसरे दिन बैग में मिला सुसाइड नोट

16 अक्टूबर को भितरवार पुलिस को धूमेश्वर क्षेत्र में सिंध नदी के पास एक बैग मिला था। बैग की तलाशी में सुसाइड नोट मिला था। इसमें पति से झगड़ा होने के बाद बच्चों के साथ आत्महत्या करने की बात लिखी थी। यह पढ़ने के बाद पुलिस के पसीने छूट गए और वह महिला- बच्चों की तलाश में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम के साथ मिलकर सिंध नदी में सर्चिंग शुरू (MP News) की।

ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत

MP news Gwalior News एमपी न्यूज ग्वालियर न्यूज़ Bodies of three brothers and sisters found in Gwalior Bodies of three brothers and sisters found in the river Bodies of three brothers and sisters found in Dabra river Bodies of three children found in Sindh river Mother missing Husband tortured ग्वालियर में तीन भाई-बहनों के शव मिले नदी में तीन भाई-बहनों के शव मिले डबरा नदी में तीन भाई-बहनों के शव मिले सिंध नदी में तीन बच्चों के शव मिले मां लापता पति की प्रताड़ना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें