MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्वालियर जिले के डबरा में शनिवार को धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में तीन बच्चों के शव मिले हैं। इनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। तीनों भाई-बहन हैं। बच्चों की मां भी लापता है। जिसकी नदी में ही तलाश की जा रही है। एसडीईआरएफ (SDRF) की टीम रेस्क्यू में जुटी है। बताते हैं चारों 15 अक्टूबर यानी पांच दिन से लापता (MP News) थे।
ग्वालियर: 3 बच्चों के साथ मां के लापता होने का मामला, 3 बच्चों का नदी में मिला शव#Gwalior #mpnews #crimenews pic.twitter.com/jNIpGIbTQ4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 19, 2024
बैग से मिला सुसाइड नोट
इस मामले में सामूहिक खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए समझा जा रहा है, क्योंकि घटना स्थल से मिले एक बैग से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें महिला ने पति से परेशान होने की बात लिखी (MP News) है।
पति से ग्वालियर जाने की कह कर निकली थी
आंतरी पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर को कल्याणी गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह जाटव की पत्नी ममता (47) अपनी बेटी अंशु उर्फ भावना (21), भूमि उर्फ भूमिका (17) और बेटे किट्टू जाटव (14) के साथ घर से निकली थी। उसने पति से ग्वालियर जाने की बात कही (MP News) थी।
ये भी पढ़ें: देवास पुलिस का कारनामा: उज्जैन की लड़कियों को लुटेरी दुल्हन बताकर की अश्लील बातें, 3 घंटे शहर में घुमाया
दूसरे दिन बैग में मिला सुसाइड नोट
16 अक्टूबर को भितरवार पुलिस को धूमेश्वर क्षेत्र में सिंध नदी के पास एक बैग मिला था। बैग की तलाशी में सुसाइड नोट मिला था। इसमें पति से झगड़ा होने के बाद बच्चों के साथ आत्महत्या करने की बात लिखी थी। यह पढ़ने के बाद पुलिस के पसीने छूट गए और वह महिला- बच्चों की तलाश में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम के साथ मिलकर सिंध नदी में सर्चिंग शुरू (MP News) की।
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत