/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-Recovered-25.jpg)
Bobby Deol Dance Video: बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा शादियों का सीजन भी जारी है वहीं पर 18 जून को बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल के बेटे करण देओल की शादी है। वहीं पर संगीत सेरेमनी से कई वीडियो सामने आ रहे है। ऐसे में ही एक्टर बॉबी देओल का पत्नी के साथ एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वे भतीजे के संगीत में धूम मचा रहे है।
पढ़ें ये खबर भी- Karan Deol Wedding: बेटे की रोका सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल, जाने कब है शादी
पत्नी संग किया रोमांटिक डांस
आपको बताते चले कि, सामने आए वीडियो में सनी देओल के छोटे भाई एक्टर बॉबी देओल नजर आ रहे हैं। साथ में उनकी खूबसूरत पत्नी तान्या भी हैं। दोनों ही भतीजे करण की शादी में अपने डांस से आग लगा रहे हैं। दोनों को एक साथ डांस करते पहली बार देखा गया है। दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। घुटने पर बैठकर बॉबी पत्नी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। दोनों का रोमांटिक डांस फैंस का दिल जीत रहा है। आपको बता दें कि, बॉबी देओल शेरवानी और उनकी पत्नी तान्या पीले रंग के लहंगा पहना है।
[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/hm93MVm3gzyREsra.mp4"][/video]
इस दिन होगी शादी
आपको बताते चले कि, 18 जून को करण देओल अपनी बचपन की दोस्त द्रिशा अचार्या संग शादी करेंगे। दोनों की शादी धर्मेंद्र के घर पर होगी। तैयारी के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। फैंस करण की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बता दें, बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' हाल में ही रिलीज होने वाली है।
पढ़ें ये खबर भी- Adipurush Ravana Troll: दर्शकों को पसंद नहीं आया रावण का पाइथन मसाज, बताया – साल की सबसे डिजास्टर मूवी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें