बड़वाह, (मप्र) आठ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में बड़वाह के पास शुक्रवार को नर्मदा नदी में एक नाव के पलटने से एक महिला सहित दो व्यक्ति लापता हैं। राहत दल द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खंडवा और खरगोन जिलों के बीच नर्मदा नदी में एक नाव पुल के खंबे से टकरा कर पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे के समय नाव में 11 व्यक्ति सवार थे।
उन्होंने बताया कि नौ व्यक्तियों को नदी से निकाल कर बड़वाह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है, वहीं एक महिला सहित दो व्यक्ति लापता हैं।
अधिकारी ने बताया कि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है।
भाषा सं दिमो अमित
अमित