Advertisment

तेज हवा से पलटी नाव, नदी में डूबा 2 साल का बच्चा, भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नाव पलटने से दो साल के बच्चे की डूबने से मौत। जबलपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गई। आठ घायल।

author-image
Bansal News
तेज हवा से पलटी नाव, नदी में डूबा 2 साल का बच्चा, भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

MP Accident मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में तेज हवा के कारण नदी में नाव पलट जाने से एक दो साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वहीं जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर ओवर ब्रिज के पास भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गई। और आठ लोग घायल हो गए।

Advertisment

गुजरात के भावनगर से आया था परिवार

ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश ओंकारेश्वर में गुजरात के भावनगर से आए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यहां नदी में तेज हवा से नाव पल गई। हादसे में नदी में डूबसे ने 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। साथ ही एक युवक की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। नाव में 5 लोग सवार थे। जानकारी लगने पर तहसीलदार, थाना प्रभारी मौके पर पहुंच चुके थे।

यह भी पढ़ें- शादी में पत्नी को भाई के साथ नाचते देखा तो उठाया खैफनाक कदम, 7 साल के बच्चे का काल बना पिता

गुजरात के परिवार के साथ यह हादसा ओंकारेश्वर के कोटि तीर्थ घाट पर हुआ। MP Accident हादसे के बाद मांधाता सिविल अस्पताल लाए गए 2 वर्षीय बालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक एक लापता युवक की तलाश जारी थी।.

Advertisment

[video width="320" height="580" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/9SzSGGi4oGRmTqLy.mp4"][/video]

सड़क हादसे में 2 की मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। MP Accident  जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर ओवर ब्रिज के पास यह सड़क हादसा हुआ। यहां नरसिंहपुर से एक बस शादी से लौट रही थी। बस में सवार लोग बाथरूम करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- इंदौर पहुंचे “द केरला स्टोरी” के लेखक सूर्यपाल सिंह, कहा- ट्रेलर के बाद से मिल रही थीं धमकियां

Advertisment

साथ ही इस हादसे में 8 लोग भी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। MP Accident मिली जानकारी के मुताबिक हनुमान ताल थाना क्षेत्र निवासी जाहिद हुसैन उम्र 58 और मोहम्मद नसीम 37 वर्ष की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- CG Maoist News: बंदूक की गोली के बाद “गोलियों” की कमी से थम रहीं नक्सलियों की सांसें

MP road accident jabalpur Omkareshwar gujarat boat capsized in river
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें