Advertisment

Boat Overturned in Khargone : नर्मदा नदी में पलटी नाव, 13 लोग डूबे, 10 लोगों को बचाया

खरगौन. नर्मदा नदी में आज एक हादसे हो गया। जिसमें 13 लोगों के डूबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी में एक नाव पलट Boat overturned in Khargone  गई जिसमें 13 लोग सवार थे। 10 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 3 लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।

author-image
Bansal News
Boat Overturned in Khargone :  नर्मदा नदी में पलटी नाव, 13 लोग डूबे, 10 लोगों को बचाया

खरगौन. नर्मदा नदी (मोरटक्का ,mortakka) में आज एक हादसे हो गया। जिसमें 13 लोगों के डूबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी में एक नाव पलट Boat overturned in Khargone  गई जिसमें 13 लोग सवार थे। 10 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 3 लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। गोताखोरों की माने तो नाव मेें लगभग 13 लोग सवार थे जिसमें से 10 लोग को बचा लिया गया है बाकी लोगोें को बाहर निकालने का प्रयास जारी हैै। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब नाव में सवार होकर सभी लोग चुनरी चढ़ाने जा रहे थे। तभी नाव पुल से टकरा कर पलट गई। घटना बड़वाह इलाके की बताई जा रही है।

Advertisment

प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर गोताखोर मौजूद है। हादसे मेें जो भी लोग फंसे है उन्हें बाहर निकालने का कार्य किया जा रही है। रेस्क्यू अभियान जारी है जल्द ही लोगों का बाहर निकाल लिया जाएगा.

boat khargone 10 rescued 13 drowned 13 people have reported drowning Boat overturned in Khargone Boat overturns in Khargone Khargone An accident mortakka mortakka Boat mortakka Boat news mortakka Boat overturns mortakka news Narmada River Narmada river today overturns
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें