बरुईपुर। बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने गई एक नौका मंगलवार को पलट गयी, जिसमें से 17 मछुआरों को जिंदा बचा लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पथारप्रतिमा से करीब 25 किलोमीटर दूर उस वक्त हुई, जब नौका खराब मौसम की चेतावनी जारी होने बाद वापस लौट रही थी।
अधिकारी ने बताया कि ‘एफबी प्रसेनजीत’ नाम की ये नौका उफनती हुई लहरों की वजह से पलट गई और उसमें मौजूद मछुआरे समुद्र में गिर गए, जिन्हें पास के ही एक नौका ने बचा लिया । जिंदा बचाए गए मछुआरों को काकद्वीप लाया गया।उन्होंने बताया कि हिलसा मछली को पकड़ने के लिए पांच दिन पहले नौका समुद्र में गई थी।अधिकारी ने बताया कि ‘एफबी प्रसेनजीत’ को ढूंढने के लिए समुद्र में और नौकाएं भेजी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: