Advertisment

देसी ब्रांड ने लॉन्‍च किए देश के रंग में रंगे ईयरबड्स: 120 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे नए फीचर्स, जानें इसकी खास कीमत

Boat Nirvana Ion ANC: भारत की अपनी कंपनी बोट ने आजादी के 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के जश्न को और बढ़ाने के लिए अपने नए वायरलेस

author-image
Aman jain
Boat Nirvana Ion ANC

Boat Nirvana Ion ANC

Boat Nirvana Ion ANC: भारत की अपनी कंपनी बोट ने आजादी के 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के जश्न को और बढ़ाने के लिए अपने नए वायरलेस ईयरफोन Nirvana Ion ANC को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की मानें तो यह उनका स्‍पेशल एडिशन है।

Advertisment

इस ईयरबड्स को कंपनी ने भारत की संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Boat कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं। आइए हम आपको Nirvana Ion ANC की कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824026145534144844

तिरंगे के रंग में रंगे ईयरबड्स

कंपनी ने अपने इन नए ईयरबड्स को तिरंगे की तरह तीन कलर ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कलर में रंगा है। जो देखने में ग्राहकों को बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इसके एक ईयरबड ऑरेंज कलर का है जबकि दूसरा ईयरबड ग्रीन कलर का दिखाई दे रहा है।

ईयरबड्स के केस पर तीन कलर का कॉम्बीनेशन देखने को मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इसे इंडिया-थीम के साथ डिजाइन किया गया है। ये ईयरबड्स भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाते हैं।

Advertisment

publive-image

Boat Nirvana Ion ANC के फीचर्स

Boat Nirvana Ion ANC ईयरबड्स का डिजाइन कान के आकार के हिसाब से बना है, इसलिए ये बहुत आरामदायक लगते हैं। इन्हें यूज करने के लिए आपको केवल एक बटन दबाना होता है। इनमें आपको दो तरह के साउंड मोड मिलने वाले हैं, जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से साउंड बदल सकते हैं।

बोट के इन ईयरबड्स की आवाज़ बहुत साफ और अच्छी सुनाई देने वाली है। Boat Nirvana Ion ANC में अच्छा साउंड देने के लिए 10 मिमी का ड्राइवर भी देखने को मिलने वाला है। ये ईयरफोन ब्लूटूथ 5.2 वाले हैं और एंड्रॉयड और ऐप्पल दोनों फोन के साथ चलते हैं। ये आपका पानी और पसीने में भी साथ देने वाले हैं।

publive-image

120 घंटों तक देंगे आपका साथ

ये ईयरबड्स क्वाड-माइक ENx टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इस टेक्‍नोलॉजी की मद्द से आपको कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिलने वाली है। कंपनी का कहना है कि केस के साथ इसमें कुल 120 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।

Advertisment

ईयरबड्स के अन्य खास फीचर्स में 60ms लो लेटेंसी मोड, टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन और IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग जैसे खूबियां शामिल हैं। इसके केस में 600 एमएएच जबकि हर एक बड्स में 70 एमएएच बैटरी लगी है। इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत की बात की जाए तो इसे आप 3,499 रुपए के स्पेशल प्राइस पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  गियर के बिना दौड़ेगी बाइक: सिंगल चार्ज में मिलेगी 161 km की शानदार रेंज, न्‍यू लुक के साथ होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स

boat Boat Nirvana Ion ANC special edition TWS specs Boat Nirvana Ion ANC special edition TWS price Boat Nirvana Ion ANC special edition TWS launch Boat Nirvana Ion ANC special edition TWS boat nirvana ion anc limited edition boat nirvana ion anc india themed special edition boat nirvana ion anc limited edition price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें