Advertisment

bOAt Neckband: bOAt ने लॉन्च किया Dolby Audio वाला नेकबैंड, कम कीमत में पाएं धांसू साउंड

author-image
Bansal news
bOAt Neckband: bOAt ने लॉन्च किया Dolby Audio वाला नेकबैंड, कम कीमत में पाएं धांसू साउंड

bOAt Neckband: अगर आप कोई ऐसा नेकबैंड ढूंढ रहे हैं जो बजट में फिट बैठे और काम भी बढ़िया करे तो आपके लिए बोट ने Nirvana 525ANC नेकबैंड (bOAt Neckband) लॉन्च किया है। इसमें आपको डॉल्बी साउंड मिलेगा जो नॉइस कैंसलेशन के साथ धांसू साउंड देता है। म्यूजिक लवर्स के लिए ये नेकबैंड एक तरह से ट्रैवलिंग के उद्देश्य से भी काफी अच्छा है। नेकबैंड कंपैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhopal Satpura Bhavan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 15 घंटे बाद पाया काबू, 80 प्रतिशत फाइलें जलकर खाक

ये नेकबैंड Dolby Audio और boAt अनुकूली EQ के साथ लैस है, जो आपको उच्च गुणवत्ता ध्वनि अनुभव करने की सुविधा प्रदान करता है। इस नेकबैंड में 11 मिमी ड्राइवर और ब्लूटूथ v5.2 है, जिससे आपको उच्च गुणवत्ता ऑडियो और दो उपकरणों के साथ संयोजन की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: Summer Vaccation 2023: MP में बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="672"]boAt ने लॉन्च किया Dolby Audio वाला नेकबैंड, कम कीमत में पाएं धांसू साउंडboAt ने लॉन्च किया Dolby Audio वाला नेकबैंड, कम कीमत में पाएं धांसू साउंड[/caption]

boAt Neckband की कीमत

बोट नेकबैंड की कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,499 रुपये है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी उपलब्ध होगा। इस नेकबैंड को सेलेस्टियल ब्लू, कॉस्मिक ग्रे और स्पेस ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसे एक साल की वारंटी के साथ बेचा जाएगा और इस नेकबैंड को IPX5 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी प्राप्त हुई है, जिससे यह पानी से सुरक्षित रहता है।

boAt Nirvana 525ANC फीचर्स

boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड कंपैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है। यह हाइब्रिड एएनसी (Active Noise Cancellation) प्रदान करता है। इसका उपयोग करके, यह 42 डीबी + शोर को रद्द करने के लिए एनएक्स टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है और क्वाड माइक्रोफोन का उपयोग करके स्पष्ट कॉल सुनिश्चित करता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Cyclone Biparjoy: 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, जानिए कितना भयंकर होगा तूफान

Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव तक पद पर बने रहेंगे डीजीपी अशोक जुनेजा! रिटायरमेंट से पहले कार्यकाल बढ़ना लगभग तय

Monsoon Alert in India: 6 जुलाई तक बेहद कमजोर रहेगा मानसून, जाने स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान

Advertisment
boat Boat Neckband Dolby Audio New Neckband Nirvana 525ANC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें