/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KHKVKP6y-image-889x559-2.webp)
(REPORT-अभिषेक सिंह- बनारस)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को गंगा घाट में दो नाव टकराने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि नाव में 60 से अधिक लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, मामला दशाश्वमेध घाट के पास स्थित मानमंदिर घाट के सामने का बताया जा रहा है। स्थानीयों के मुताबिक, एक बड़ी नाव से टक्कर के बाद छोटी नाव पलट गई। जिससे छोटी नाव डूबने लगी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नाव में सवार लोग शोर मचाने लगे।
इस बीच नाव पलटने की सूचना पर आनन-फानन जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को रेस्क्यू किया। नाव में सवार दो लोगों को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KHKVKP6y-image-889x559-2-350x350.webp)
दो लोग भेजे गए अस्पताल
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने जानकारी देकर कहा कि बड़ी नाव में 58 लोग सवार थे। छोटी नाव में छह लोग थे। बड़ी नाव की टक्कर से छोटी नाव पलट गई। उसमें सवार छह लोगों को 11 एनडीआरएफ, पीएसी बाढ़ राहत दल और जल पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया। दो लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया। दोनों नाव संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें