Board Exams 2025: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में लापरवाही बरतने बरतने वाले 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें 4 डीएसपी, 3 एसएचओ और 1 चौकी इंचार्ज शामिल हैं। सीएम सैनी ने कहा कि यह पेपर लीक नहीं, बल्कि पेपर आउट का मामला है। उन्होंने सभी डीसी और एसपी को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
4 बाहरी लोग और 8 छात्रों के खिलाफ FIR

मामले में 4 बाहरी व्यक्तियों और 8 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा, 5 इनविजिलेटर (4 सरकारी और 1 निजी) और 2 सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित कर दिया गया है। सीएम सैनी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा (Board Exams 2025) में शुक्रवार को गणित के पेपर के दौरान नकल का खुला खेल देखने को मिला। छात्रों ने दीवारें फांदकर और छतों पर चढ़कर नकल की पर्चियां फेंकी, लेकिन पुलिस और प्रशासन नकल रोकने में नाकाम रहा। हालांकि, पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसका परिणाम हुआ कि नकल रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
10वीं के गणित पेपर में नकल रोकने में प्रशासन फेल
शुक्रवार को हुई 10वीं के गणित के पेपर में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया, उड़नदस्ता टीम सक्रिय रही, लेकिन नकल माफिया पर इसका असर नहीं दिखा। कई परीक्षा केंद्रों पर छतों और दीवारों पर चढ़कर पर्चियां फेंकी गईं।

पुलिस के आते ही नकल फेंकने वाले भाग जाते और फिर लौटकर दोबारा वही काम करते। इस दौरान कुछ युवाओं को भागते समय चोट भी आई, लेकिन नकल कराने का सिलसिला जारी रहा।
उड़नदस्ता के पहुंचते ही छुपा दी जाती थीं पर्चियां
परीक्षा केंद्रों पर जब उड़नदस्ता टीम जांच के लिए पहुंचती, तो बाहर खड़े नकल गिरोह के सदस्य शोर मचाकर अंदर इशारा कर देते। परीक्षार्थी भी पर्चियां फेंक देते, जिससे उड़नदस्ता के पहुंचने से पहले ही साक्ष्य मिटा दिए जाते। कई बार उड़नदस्ता को परीक्षा हॉल के पास बिखरी पर्चियां मिलतीं, जिस पर उन्होंने सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिए।
12वीं के पेपर लीक पर FIR, केंद्र की परीक्षा रद्द

12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर बाहर भागा और पेपर लीक कर दिया। इस मामले में सुपरवाइजर समेत छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और बोर्ड ने उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है।
बोर्ड अधिकारी बोले – सख्ती जारी रहेगी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नोडल अधिकारी वेद पाल मलिक ने कहा कि 10वीं का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, हालांकि सात छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए, लेकिन नकल गिरोह को पूरी तरह काबू नहीं किया जा सका।
ये भी पढ़ें: Bal Jeevan Bima Scheme: बच्चों के भविष्य के लिए बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस प्लान, मामूली बचत से पाएं 3 लाख रुपए!