Advertisment

BMW NEW SUV: इस ब्रांड ने लॉन्च किया अपना नया एसयूवी मॉडल, रेंज रोवर वेलार को दे रहा टक्कर

BMW NEW SUV: ऑटो मोबाईल बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी नई मॉडेल भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स5 2023 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमतें..

author-image
Akarsh Mishra
BMW NEW SUV: इस ब्रांड ने लॉन्च किया अपना नया एसयूवी मॉडल, रेंज रोवर वेलार को दे रहा टक्कर

BMW NEW SUV: ऑटो मोबाईल बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी नई मॉडेल भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स5 2023 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमतें 93.90 लाख रुपये से  1.06 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक बताई गई हैं।

Advertisment

इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन के साथ पेस किया गया है।

इस एसयूवी BMW X5 को चलाने से बढ़ेगा आत्मविश्वास

बीएमडब्ल्यू के इस नए मॉडल के launching के दौरान BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष, श्री विक्रम पावाह ने कहा की जब आप नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 चला रहे हों तो आपका आत्मविश्वास खुद व खुद बढ़ जाएगा जिसका कोई सीमा नहीं है।

उन्होंने बताया की यह BMWसेगमेंट में सबसे शक्तिशाली कार, नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 बहुत मजबूत और प्रभावशाली है। एक प्रभावशाली सड़क उपस्थिति को प्रदर्शित करते हुए, इसका आत्मविश्वासपूर्ण कद एक स्थायी प्रभाव छोड़ता है।

एडवांस्ड तकनीक से लैस है BMW X5

अत्याधुनिक तकनीकी द्वारा रेखांकित नव निर्मित शानदार अंदरूनी भाग एक अद्वितीय सुंदरता प्रदान करता है जो नई बीएमडब्ल्यू एक्स 5 को हमेशा की तरह सुविधाजनक और सम्मोहक बनाता है। इसमें सब कुछ है अपने सेगमेंट में वैश्विक बाजार के अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए आवश्यक सामग्री। नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 न केवल उच्च मानकों की मांग करती है बल्कि यात्रा के हर मील के साथ आपका सम्मान अर्जित करते हुए उन पर खरी उतरती है।

Advertisment

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सटीरियर

लॉन्च हुए इस नए एसयूवी में ग्रिल को 'आइकॉनिक ग्लो' रोशनी मिलती है जबकि एयर इनटेक में बदलाव किया गया है। आगे और पीछे दोनों बंपरों में ताज़ा ज्योमेट्री है। पीछे की तरफ टेललैंप्स पर भी दोबारा काम किया गया है।

इस बीएमडब्ल्यू फेसलिफ्टेड BMW X5 को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है - दो पेट्रोल और दो डीजल।

एक्स-शोरूम कीमत

. बीएमडब्ल्यू एक्स5 xDrive40i xLine 2023 की एक्स-शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है।

Advertisment

. BMW X5 एक्सड्राइव40आई एम स्पोर्ट की एक्स-शोरूम प्राइस कीमत 1.04 करोड़ रुपये है, तो वहीं बीएमडब्ल्यू    एक्स5 एक्सड्राइव30डी एक्सलाइन को 95.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर लिया जा सकता है।

. एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव30डी एम स्पोर्ट की कीमत 1.06 करोड़ रुपये बताई गई है।

BMW X5 का मुकाबला इनसे

भारत में लॉन्च हुए एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स5 का मुकाबला ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, जीप ग्रैंड चेरोकी और रेंज रोवर वेलार जैसे शानदार ब्रांड की एसयूवी से है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण

Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य

Bihar Jail Clash: पटना जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प, पूर्व विधायक ने हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

Kerla Crime: सावधान आप भी हो सकते है वॉट्सऐप वीडियो कॉल से इस ठगी का शिकार, AI के जरिए लग सकता है हजारों का चूना

Dehradun News: देहरादून में भूमि अभिलेखों में फर्जीवाड़े की शिकायतों की जांच करेगी SIT, जानें क्या है पूरा मामला

BMW NEW SUV, BMW New Car, BMW X5, BMW X5 Launch In India, BMW X5 xDrive40i xLine बीएमडब्ल्यू एक्स5, बीएमडब्ल्यू, एक्सड्राइव30डी एक्सलाइन, बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सटीरियर

BMW New Car बीएमडब्ल्यू BMW NEW SUV BMW X5 BMW X5 Launch In India BMW X5 xDrive40i xLine बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव30डी एक्सलाइन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें