BMC Sarkari Flats Offer: अगर आप भी सरकारी फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी ( Good News for Home Buyers) है। दरअसल प्राइवेट बिल्डर्स की तर्ज पर सरकारी एजेंसियां फ्लैट (BMC Sarkari Flats Offer) बना रही हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि राजधानी में प्राइम लोकेशन पर आपको सरकारी फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा।
पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इसमें नगर निगम (BMC) भी सरकारी फ्लैट बना कर देगा। इसके लिए आप कैसे खरीद सकते हैं क्या कीमत होगी, आइए जानते हैं।
बिल्डरों की राह पर बीएमसी, पहली बार बना रहा इतने रुपए के फ्लैट
आपको बता दें यदि आप भी सरकारी फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें राजधानी में प्राइम लोकेशन पर नगर निगम (Municipal Corporation HIG MIG flats at prime location in Bhopaol) पहली बार सरकारी फ्लैट बना रहा है। जिसमें आप भी अपना फ्लैट बुक कर सकते हैं। इसके लिए शहर की प्राइम लोकेशन पर 15-15 मंजिल के दो टॉवर बनाए गए हैं।
शहर में इस लोकेशन पर बन रहे सरकारी फ्लैट
आपको बता दें ये बीएमसी द्वारा ये सरकारी फ्लैट (BMC Sarkari Flats Rahul Nagar Near Rivera Town) रिवेयरा टाउन के पास राहुल नगर में बनाए जा रहे हैं। इसके लिए यहां पर 15-15 मंजिल के दो टॉवर बनाए गए हैं।
ऐसे मिलेंगे बीएमसी के सरकारी फ्लैट
आपको बता दें बीएमसी के इन सरकारी फ्लैट्स के लिए बोली लगाई जाएगी। जो ग्राहक सर्वाधिक बोली लगाएगा, वो इस फ्लैट को खरीद पाएगा।
हाउसिंग फॉर ऑल योजना
बीएमसी की सरकारी फ्लैट की इस स्कीम को हाउसिंग फॉर ऑल योजना है। ये प्रोजेक्ट माता मंदिर पर आकार ले रहा है। खास बात यह है हाउसिंग फॉर ऑल योजना (Housing for All) में माता मंदिर स्थित रिवेयरा टाउन के पास राहुल नगर फेज 2 प्रोजेक्ट किया जा रहा है। यहां 15-15 मंजिल के दो ब्लॉक में कुल 240 फ्लैट का निर्माण चल रहा है।
ये होंगे सरकारी फ्लैट के टाइप
यहां 120 एचआईजी फ्लैट्स और इतने ही एमआईजी फ्लैट बनाए जाएंगे।
इतना होगा एचआईजी का बिल्टअप एरिया
आपको बता दें इन सरकारी फ्लैट्स में एचआईजी का बिल्टअप एरिया 223.19 वर्गमीटर रहेगा।
नगर निगम ने इन फ्लैट्स के लिए न्यूनतम प्रीमियम राशि 1.08 करोड़ निर्धारित की है। प्रत्येक फ्लैट के लिए सर्वाधिक राशि का ऑफर देने वाले को इनका आवंटन किया जाएगा।
इतना होगा एमआईजी का बिल्टअप एरिया
एमआईजी का बिल्टअप एरिया 125.29 वर्गमीटर होगा। इसकी न्यूनतम प्रीमियम राशि 61 लाख रुपए रखी गई है।
ये है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
आपको बता दें यदि आप भी MIG फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफर देने की तारीख अगले हफ्ते समाप्त हो रही है।
इतने फ्लैट बाकी
आपको बात दें यहां पर बने 120 फ्लैट्स में से 107 फ्लैट का आवंटन हो गया है। अब बचे हुए फ्लैट्स ऑफर्स के जरिए बेचे जा सकते हैं।
इतनी होगी सरकारी फ्लैट्स की कीमत
आपको बता दें निजी बिल्डरों की तर्ज पर अब सरकारी विकास एजेंसियां भी फ्लैट्स बनाकर दे रही है। इस लिस्ट में नगर निगम का नाम भी जुड़ गया है। BMC, पहली बार इतने महंगे फ्लैट्स बना रहा है।
यहां पर एक-एक करोड़ से अधिक कीमत के फ्लैट बना रही हैं। एक फ्लैट की न्यूनतम कीमत 1.08 करोड़ रुपए रखी गई है। इसके लिए ऑफर बुलाए गए हैं। सर्वाधिक बोली देने वाले को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।
पहले फेज में प्रथम आओ प्रथम पाओ थी स्कीम
आपको बता दें राहुल नगर के पहले चरण में LIG, MIG फ्लैट्स बनाए गए थे। इनकी कीमत 22 लाख रुपए से शुरू हुई थी। इसके लिए आवेदन बुलाए गए थे। पर इसके लिए आक्शन यानी बोली नहीं लगाई गई थी।
उस दौरान तब प्रथम आओ प्रथम पाओ (First Come First) के आधार पर मकानों का आवंटन किया गया था। इस वजह से माता मंदिर की प्राइम लोकेशन (Mata Mandir bhopal) पर काफी सस्ते दाम पर लोगों को मकान मिल गए थे।
आपको बता दें तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने राहुल नगर प्रोजेक्ट की अहमियत समझते हुए दूसरे चरण में बनने वाले मकानों के लिए ऑफर बुलाने का फैसला लिया था। इस पर ही अमल किया जा रहा है।
हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स की ये है कीमत
जानकारी के अनुसार मप्र हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (MP Housing and Infrastructure Development Board) ने लिंक रोड नंबर 2 पर तुलसी टॉवर प्रोजेक्ट (Tulsi Tower Project Bhopal) किया था। इसमें एक से डेढ़ करोड़ रुपए तक के फ्लैट बिके थे, लेकिन अब इसके बाजू से ही दूसरे चरण में तुलसी ग्रीन्स का निर्माण किया जा रहा है।
यहां पर बन रही मल्टीज में प्रीमियम कैटेगरी के 120 फ्लैट बन रहे हैं। जिसकी कीमत 1.67 करोड़ रुपए से लेकर 2.21 करोड़ रुपए तक रखी गई है।