भोपाल। Bhopal News: राजधानी में डॉग बाइट की बड़ी घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने एडवायजरी जारी की है। किसी भी क्षेत्र मे डॉग बाइट या श्वानों के आतंक की सूचना आम व्यक्ति 155304 नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिसके बाद डॉग स्क्वाड त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा। उप संचालक पशु चिकित्सा डा. अजय रामटेके ने कहा कि विवाद करने की बजाए एनीमल लवर पेट एडाॅप्शन की मुहीम चलाएं।
BMC की एडवाइजरी
1. परिजन आवारा श्वानों से बचाव के लिए बच्चों को समझाइश दें
2. स्ट्रीट डाॅग के आतंक और डाॅग बाइट की सूचना हेल्पलाइन नंबर 155304 पर कराएं दर्ज
3. कुत्तों से अनावश्यक छेडछाड न करें
4. श्वानों के झुंड से दूरी बनाकर रखें
5. कार या शेड के नीचे बैठे श्वान को अचानक न भगाएं
6. पशु प्रेमियों से की पेट एडॉप्शन मुहिम चलाने की अपील
7. समय पर टीकाकरण व श्वान की नसबंदी कराएं
8. कम भी भीड वाले क्षेत्र में डालें श्वानों को भोजन, इसके अलावा इस की फीडिंग भी कराएं
9. सभी पशु चिकित्सा संस्थानों निशुल्का लगाया जा रहा एन्टीरेबीज टीका
10. डॉके के काटने पर त्व्रित गर्म पानी से धो लें और एटीसेप्टिक मल्हम लगें।
11. हमीदिया, जेपी अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में एन्टीरेबीज टीक लगाए जा रहे हैं।
12. मादा श्वान के बच्चों (पिल्ले ) से रहें दूर
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार
MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत