Advertisment

भोपाल नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर निधि सिंह का ट्रांसफर: BMC में IAS के खिलाफ पारित हुआ था निंदा प्रस्ताव

BMC Additional Commissioner Transfer: भोपाल नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर निधि सिंह का ट्रांसफर: BMC पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, BCLL डायरेक्टर के खिलाफ दिया था बयान

author-image
Rohit Sahu
भोपाल नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर निधि सिंह का ट्रांसफर: BMC में IAS के खिलाफ पारित हुआ था निंदा प्रस्ताव

BMC Additional Commissioner Transfer: भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की एडिशनल कमिश्नर निधि सिंह का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें ग्वालियर में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें अब संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर बनाया गया है। निधि सिंह 2019 बैच की IAS अधिकारी हैं।

Advertisment

publive-image

IAS के खिलाफ आया था निंदा प्रस्ताव 

नगर निगम परिषद की बैठक 13 दिसंबर को हुई थी, जिसमें एडिशनल कमिश्नर निधि सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था। बैठक में विपक्ष और सत्ता पक्ष ने उनके काम में लापरवाही, जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने, मोबाइल कॉल न उठाने और फाइलें अटकाने जैसी शिकायतें की थीं।

BCLL डायरेक्टर के खिलाफ बयान देने पर हुआ था विवाद

निंदा प्रस्ताव बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर के खिलाफ उनके बयान पर लाया गया था। महापौर, नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्षदों ने इसका समर्थन किया था। यह पहली बार था जब बीएमसी में किसी आईएएस अधिकारी के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव पारित किया गया था।

निगम कमिश्नर के बाद सबसे सीनियर थीं निधि सिंह

निधि सिंह 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और पिछले साल पदस्थ की गई थीं। निगम कमिश्नर के बाद सीनियरिटी में वे सबसे आगे थीं। उन पर आरोप था कि वे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पार्षदों को समान ध्यान नहीं देती थीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Indore-Hyderabad flight: इंदौर से हैदराबाद के लिए एक और डायरेक्ट फ्लाइट, जानें समय और बुकिंग प्राइस

आईएएस निधि सिंह के पास भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL), जल कार्य, राजस्व, संपत्ति कर और जनसंपर्क जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी थी। उनके तबादले के बाद, अब ये विभाग अन्य अपर कमिश्नर्स को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: MP में नई गाड़ियां खरीदने पर छूट का ऐलान: ग्वालियर व्यापार मेला में रजिस्ट्रेशन फीस पर 50 फीसदी छूट, ये शर्तें लागू

Advertisment
BMC Additional Commissioner Transfer IAS against censure motion passed. BMC Nidhi Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें