Advertisment

BLURR OTT Release : अगले महीने ‘जी5’ पर रिलीज होगी तापसी की फिल्म ! मोशन पोस्टर हुआ शेयर

author-image
Bansal News
BLURR OTT Release : अगले महीने ‘जी5’ पर रिलीज होगी तापसी की फिल्म ! मोशन पोस्टर हुआ शेयर

मुंबई। BLURR OTT Release अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने रिलीज होगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंचों पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

Advertisment

यहां पर मोशन पोस्टर आया सामने

फिल्म ‘ब्लर’ में अभिनेता गुल्शन देवय्या भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है और इसका निर्माण पन्नू की निर्माण कंपनी ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का ‘मोशन पोस्टर’ साझा करते हुए लिखा, ‘‘ फिल्म ‘ब्लर’ नौ दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।’’ फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी पवन सोनी और बहल ने लिखी है।

[video width="480" height="600" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Eanin7T7c_Odk-38.mp4"][/video]

आंखों पर पट्टी बांधे की एक्टिंग

यहां पर आपको बताते चले कि, तापसी की आने वाली इस फिल्म की बात की जाए तो , एक्ट्रेस फिल्म में ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत के कारण की खोज में जुटी हुई है, मगर उसकी नजर धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। यहां पर इस फिल्म में किरदार के लिए 12 घंटों तक आंखों पर पट्टी बांधकर रखी थी। एक्ट्रेस ने उसी स्थिति में दिलभर सारे काम किये, ताकि शूट करते वक्त उनकी अदाकारी में वास्तविकता का टच रहे। फिल्म की शूटिंग नैनीताल में हुई है, जहां 40 दिनों तक इसका शेड्यूल चला था। यहां पर तापसी ने ब्लर का एलान पिछले साल जुलाई में किया था। फिल्म के एनाउंसमेंट पोस्टर पर एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बंधी थी।

Advertisment
" taapsee pannu" "Blurr OTT Release Date Blurr on 9th December web-series-review entertainment hindi news Blurr On Zee5
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें