Advertisment

Blouse Designs For Winter: सर्दियों में अटैंड करनी है पार्टी, तो ब्लाउज़ के ये डिज़ाइन्स हैं एकदम परफेक्ट

Blouse Designs For Winter: सर्दियों की शादी में लड़कियों का सबसे बड़ा हेडेक ये होता है कि क्या पहनें, जो दिखने में अच्छा भी लगे और ठंड से बचा

author-image
Bansal news
Blouse Designs For Winter: सर्दियों में अटैंड करनी है पार्टी, तो ब्लाउज़ के ये डिज़ाइन्स हैं एकदम परफेक्ट

Blouse Designs For Winter: सर्दियों की शादी में लड़कियों का सबसे बड़ा हेडेक ये होता है कि क्या पहनें, जो दिखने में अच्छा भी लगे और ठंड से भी बचाए। क्योंकि आउटफिट के ऊपर स्वेटर पहनना तो हमें बिल्कुल गवारा नहीं होता।

Advertisment

या फिर स्टाइल और कंफर्ट इन दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ता है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे विंटर वेडिंग में कंफर्ट के साथ समझौता किए बगैर दिखा जा सकता है स्टाइलिश।

देखिए शादी-ब्याह के मौके पर ट्रेडिशनल वेयर्स ही पहने जाते हैं, जिनमें साड़ी, सूट, लहंगा या अनारकली शामिल होता है, तो इन सभी आउटफिट्स के टॉप के हिस्से में आपको करना है एक्सपेरिमेंट।

मतलब साड़ी के ब्लाउज़, लहंगे की चोली और अनारकली को फुल स्लीव बनवाएं। यकीन मानिए ये दिखने में बेहद अच्छे लगते हैं। यहां देखें इनके लुक।

Advertisment

साड़ी का फुल स्लीव ब्लाउज़

शादी में साड़ी पहनने का प्लान है, तो उसका ब्लाउज़ भी फुल स्लीव बनवाएं। बनारसी हो, जॉर्जेट या फिर सिल्क की साड़ी, हर एक के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़ जंचेंगे। लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाना है, तो इस तरह का गोटा-पट्टी वर्क कलाइयों के पास करवाएं। जो वाकई बहुत खूबसूरत लगेगा और सबसे अच्छी बात कि इसके साथ आपको चूड़ियां या दूसरी हैंड एक्सेसरीज़ कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लहंगे की फुल स्लीव चोली

अगर आप अपने घर या दोस्ती की शादी में लहंगा पहनने वाली हैं, तो उसकी चोली को कुछ इस तरह फुल स्लीव स्टिच करवाएं। अगर ज्वैलरी कैरी करने का इरादा नहीं, तो नेक पर ऐसा हैवी वर्क डिज़ाइन एड करवा सकती हैं। स्लीव को आप चूड़ीदार भी रखवा सकती हैं। ये भी एक अलग लुक क्रिएट करता है।

सिल्क लहंगे के साथ

अगर शादी में पहनने वाला लहंगा सिल्क का है, तो उसे भी फुल स्लीव बनवा सकती हैं बस कलाइयों के पास चूड़ी न बनवाएं, वरना इन्हें मैनेज करना मुश्किल होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

18th November History: 17 साल के बाद भारत ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब, जानें इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं

World Cup 2023 Final: भारत बनाम आस्ट्रेलिया मैच के लिए भारतीय रेल्वे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर

SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Advertisment

List of Unicorns: भारत में Unicorns की संख्या है 72, दुनिया में हैं तीसरे नंबर पर भारत, जानिए कौन दो देश हैं हमसे आगे

Delhi Air Quality: राजधानी की जहरीली हवा में सुधार नहीं, दिवाली की रात पटाखे जलाने से हुआ प्रदूषण हाई

Blouse Designs For Winter, Blouse Designs, Winter, सर्दियों, पार्टी, ब्लाउज़, डिज़ाइन्स, परफेक्ट, स्टाइल और कंफर्ट, शादी-ब्याह, साड़ी के ब्लाउज़, लहंगे की चोली और अनारकली

winter पार्टी सर्दियों Blouse Designs Blouse Designs For Winter डिज़ाइन्स परफेक्ट ब्लाउज़ लहंगे की चोली और अनारकली शादी-ब्याह साड़ी के ब्लाउज़ स्टाइल और कंफर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें