Advertisment

Breaking News: खुले में शौच को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर बरसे लाठी-डंडे, 10 लोग घायल

Breaking News: खुले में शौच को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर बरसे लाठी-डंडे, 10 लोग घायल Bloody struggle over open defecation, lathis rained heavily, 10 people injured

author-image
Bansal News
Breaking News: खुले में शौच को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर बरसे लाठी-डंडे, 10 लोग घायल

शिवपुरी। प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। यहां एक बच्चे के खुले में शौच करने को लेकर शुरू हुए विवाद ने भयानक रूप ले लिया। यहां दो पक्षों के बीच दमकर लाठी-डंडे बरसे। दोनों पक्षों के 10 लोग इस लड़ाई में घायल हुए हैं। जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए गांव में पुलिसबल तैनात करना पड़ा। हालांति पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को संभाल लिया है। मामला शिवपुरी जिले के गांव रंधीर का है।

Advertisment

यह है पूरा मामला...
दरअसल यह पूरा मामला शिवपुरी जिले में आने वाले गांव रंधीर का है। जानकारी के मुताबिक यहां एक बच्चा खुले बैठकर शौच कर रहा था। वहीं पास में ही कुछ लोग हैंडपंप सुधार रहे थे। आरोप है कि हैंडपंप सुधार रहे कुछ लोगों ने बच्चे को पत्थर मार दिया। इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी-डंडे लिए सड़क पर उतार आए।

दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मामला शांत कराने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

hindi news madhya pradesh MP shivpuri shivpuri news MP news mp police "open defecation दो पक्षों के बीच लड़ाई शिवपुरी में खूनी संघर्ष
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें