Advertisment

Bloody Daddy First Look: आंखों में गुस्सा और शर्ट के कॉलर पर खून ! आ गया शाहिद का ब्लडी अवतार, देखें

शाहिद कपूर ( Shahid kapoor) एक बार फिर अपने अलग अंदाज में वापसी कर रहे है जी हां एक्टर की अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है।

author-image
Bansal News
Bloody Daddy First Look: आंखों में गुस्सा और शर्ट के कॉलर पर खून ! आ गया शाहिद का ब्लडी अवतार, देखें

Bloody Daddy First Look Poster: बॉलीवुड के कबीर सिंह यानि शाहिद कपूर ( Shahid kapoor) एक बार फिर अपने अलग अंदाज में वापसी कर रहे है जी हां एक्टर की अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है।

Advertisment

ऐसा है शाहिद की पहली फिल्म का लुक

आपको बताते चलें कि, शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को 'ब्लडी डैडी' के पोस्टर की झलक दिखाई है. इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. नाक पर चोट का निशान, आंखों में गुस्सा और शर्ट के कॉलर पर खून लगा दिख रहा है। साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर भी कहा कि, जल्द ही आने वाला है। आपको बता दें कि, फिल्म में शाहिद के अलावा रॉनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे. इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए रॉनित रॉय ने लिखा, 'जब मैं इसकी शूटिंग कर रहा था तो मैं एक्साइटेड था. अब इसे देखने के लिए और भी अधिक एक्साइटेड हूं।

https://twitter.com/i/status/1646199631565705222

फ्रेंच फिल्म की अडॉप्शन मूवी

आपको बताते चलें कि, यह फिल्म 'ब्लडी डैडी' साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का ऑफिशियल अडॉप्शन कही जा रही है। इससे पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)  वेब सीरीज फर्जी (Farzi) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था।

पढ़ें ये खबर भी - https://bansalnews.com/stree-and-bhediya-2-sequel-woman-returning-with-dangerous-wolf-horror-universe-is-going-to-be-made-dpp/

Advertisment

shahid kapoor bloody daddy bloody daddy first look bloody daddy poster shahid kapoor latest news shahid kapoor new look
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें