Balaghat Pallavi News: क्या बिना ब्लड निकाले शुगर की जांच हो सकती है? अगर नहीं तो आप गलत हैं! बालाघाट के लांजी की बेटी पल्लवी किशोर ऐड़े ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल, पल्लवी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे बिना खून निकाले ब्लड शुगर लेवल की जांच हो सकती है।
पीएम मोदी ने की शुगर डिवाइस की तारीफ
नॉन इन्वेंशन ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस का प्रदर्शन पल्लवी ऐड़े ने विज्ञान मेले में किया है। पल्लवी के द्वारा बनाए गए उपकरण का प्रदर्शन दिल्ली के भारत मंडप्पम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर करने का मौका मिला। इस दौरान पीएम मोदी ने उपकरण के बारे में पल्लवी से बात भी की। पीएम मोदी ने पल्लवी के डिवाइस की तारीफ भी की। पल्लवी से जब चर्चा की गई तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री सर का व्यवहार बहुत सरल है।
बालाघाट: लांजी की बेटी पल्लवी ने शुगर टेस्ट के लिए बनाई डिवाइस, पीएम मोदी ने की डिवाइस की तारीफ#Balaghat #Lanji #Pallavi #SugarTest #PMModi #mpnews pic.twitter.com/cjvKIa12we
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2025
उपलब्धि का श्रेय वाइस प्रिंसिपल को दिया
जब पल्लवी से बात की गई तो पल्लवी ने साथ ही अपनी सफलता का श्रेय सह प्राध्यापक डॉ दुर्गेश एम अगासे और अपने माता-पिता को दिया। पल्लवी ने बताया कि अध्ययन करने पर आईडिया आया कि कुछ अन्य माध्यम से शुगर का पता लगा सकते हैं। शुगर टेस्ट के पुराने टेस्ट में खुन की दो बूंदें रोज देनी पड़ती हैं।
प्रोफेसर बनना चाहती हैं पल्लवी
पल्लवी ने बातचीत में बताया कि वह प्रोफेसर बनना चाहती हैं। पढ़ाई के अलावा मां और पिता के कामों में भी हाथ बटाती हैं। पल्लवी को खेल, डांस और फोटोग्राफी में भी रुची है।