Advertisment

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर में ऊपर का 120 और नीचे का 80… क्या होता है? आप भी समझ लें इसका मतलब

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर में ऊपर का 120 और नीचे का 80… क्या होता है? आप भी समझ लें इसका मतलब blood-pressure-what-is-120-above-and-80-below-in-blood-pressure-you-also-understand-what-it-means

author-image
Preeti Dwivedi
Blood Pressure : ब्लड प्रेशर में ऊपर का 120 और नीचे का 80… क्या होता है? आप भी समझ लें इसका मतलब

नई दिल्ली। बदलती लाइफ स्टाइल में आज कल आप जिसके मुंह से चाहे ब्लड प्रेशर की शिकायत के बारे में सुन सकते हैं। किसी हाई तो किसी को लो बीपी की ​शिकायत बनी हुई है। आपके अक्सर देखा होगा इसका सामान्य स्तर 120/80 बताया जाता है। पर आपने कभी सोचा है कि ये आखिर होता क्या है। ब्लड प्रेशर में ऊपर का 120 और नीचे का 80 कहा जाता है। यदि नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं।

Advertisment

ब्लड प्रेशर चेक करवाते हैं तो आपको 120-80, दो तरह की रीडिंग बताई जाती है। इन्हीं के आधार पर हाई और लो ब्लड प्रेशर या ब्लड सर्कुलेशन का निर्धारण किया जाता है। इससे पता चलता है कि ब्लड प्रेशर कितना होता है। आपने अक्सर देखा होता शरीर में अन्य किसी भी प्रकार के टेस्ट जैसे शुगर में एक डिजिट में रीडिंग दी जाती है। लेकिन, ब्लड प्रेशर में ये दो रीडिंग क्यों होती है। इनका क्या मतलब होता है।

क्या होता है दो रीडिंग का मतलब —
आपको बता दें ब्लड प्रेशर दो तरह के होते हैं। पहला सिस्टोलिक (Systolic) ब्लड प्रेशर। दूसरा डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर। आम भाषा की बात करें तो ऊपर के ब्लड प्रेशर को कहते हैं सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर। नीचे के ब्लड प्रेशर को कहते हैं डायस्टोलिक प्रेशर।

आप भी चैक करें मशीन में नाम
अगर आप भी गौर से ब्लड प्रेशर वाली मशीन में देखेंगे तो आपको एक रीडिंग के आगे SYS और एक के आगे DIA लिखा दिखेगा। जिसका अर्थ क्रमश: सिस्टोलिक व डायस्टोलिक प्रेशर होता है।

Advertisment

आप भी समझ लें इनका मतलब —
सिस्टोलिक का मतलब है कि जब खून को हमारा दिल पंप करता है और डायस्टोलिक का मतलब है एक पंप से दूसरे पंप के बीच का जो समय होता है। हमारे शरीर में खून को पंप करने और इसे पूरे शरीर में भेजने का काम भी दिल का ही होता है। सामान्य रूप से इसे ऐसे समझा जा सकता है ​​कि ब्लड प्रेशर पूरी तरह हमारे दिल पर निर्भर करता है। धमनियों पर जोर पड़ने पर हाई ब्लड प्रेशर होता है। यानि हमारे दिल को ज्यादा जोर लगाकर काम करना पड़ता है। इसके विपरीत जब धमनियां अपेक्षाकृत धीरे धड़कती हैं। जिसके कारण खून का संचार पूरी तरह से शरीर में नहीं हो पाता है तो ब्लड प्रेशर कम होने लगता है।

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP MP Live News Hindi mp news hindi bansal mp news today blood blood pressure blood pressure explained blood pressure meaning blood pressure measurement blood pressure monitor blood pressure range blood pressure range by age DIA High blood pressure high blood pressure treatment how to lower blood pressure how to read blood pressure how to take blood pressure low blood pressure lower blood pressure lowering blood pressure natural ways to lower blood pressure normal blood pressure pressure SYS systolic blood pressure understanding blood pressure what is 120/80 what is blood pressure ब्लड प्रेशर ब्लड प्रेशर रेंज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें