/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-collector-News-1-scaled-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन की पहल पर नगर के केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग व रेडक्रास के माध्यम से नगर की मेडिकल दुकानों पर आने वाले 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क रक्तचाप नापा जायेगा तथा संबंधित व्यक्ति को नापे गए रक्तचाप की गणना का कार्ड भी दिया जायेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-18-at-11.58.55-AM-859x504.jpeg)
कलेक्टर जैन ने बताया कि वर्तमान में देखा गया है कि युवा वर्ग को चलते-चलते हार्ट अटेक आदिक हो जाता है, इससे असमय ही उनकी मृत्यु हो रही है। इसे देखते हुए युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर में रेडक्रास के माध्यम से नगर की मेडिकल दुकानों पर केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से युवाओं का रक्तचाप नाप कर उन्हें कार्ड दिया जायेगा और ज्यादा रक्तचाप वाले लोगों को चिकित्सीय सलाह प्राप्त करने के लिए कहा जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि कई लोगों को उनकी बीमारियों के बारे में पता ही नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बीमार होने बाद उपचार कराने की बजाय सावधानी के लिए पहले ही जाँच करा ली जाए और उपचार शुरू किया जाए तो नुकसान की संभावना कम हो जाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-18-at-11.58.53-AM-859x511.jpeg)
इसकी शुरूआत कलेक्टर जैन ने मेडिकल दुकान पर जाकर अपना रक्तचाप नपवाकर की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया, डॉ.एचडी जायसवाल, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विकास सिंदल, सचिव राजेश शिवहरे, सीसीबी पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण पाटीदार सहित एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-18-at-11.58.54-AM-721x559.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें