Advertisment

Blood Less Heart Transplant: एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल, मरीज को ब्लड चढ़ाए बिना हार्ट ट्रांसप्लांट, इस शहर में हुई कामयाब सर्जरी

गुजरात के अहमदाबाद में पहली बार एक मरीज के दिल का प्रत्यारोपण कुछ इस तरह से किया गया कि उसे एक भी यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरुरत नहीं पड़ी।

author-image
Bansal news
Blood Less Heart Transplant: एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल, मरीज को ब्लड चढ़ाए बिना हार्ट ट्रांसप्लांट, इस शहर में हुई कामयाब सर्जरी

Heart Transplant: गुजरात के अहमदाबाद में पहली बार एक मरीज के दिल का प्रत्यारोपण कुछ इस तरह से किया गया कि उसे एक भी यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरुरत नहीं पड़ी। आमतौर पर सर्जरी के दौरान मरीज को ब्ल़ड दिया जाता है क्योंकि सर्जरी के दौरान काफी खून बह जाता है। लेकिन एक नई टेक्नीक के इस्तेमाल और सर्जरी के तरीके में बदलाव करके डॉक्टरों ने यह चमत्कार करके दिखाया है।

Advertisment

दरअसल जितनी बड़ी और लंबी सर्जरी होती है मरीज का खून उतना ही बहने का अंदेशा होता है। लेकिन सबसे मुश्किल माने जाने वाले ऑपरेशन हार्ट ट्रांसप्लांट को भारतीय डॉक्टरों ने ऐसे अंजाम दिया कि मरीज को एक यूनिट खून की जरुरत भी नहीं पड़ी।

Blood less heart transplant- एशिया का पहला ब्लड लेस हार्ट ट्रांसप्लांट

अहमदाबाद के Marengo CIMS Hospital में इस सर्जरी का प्रोसीजर करीब महीने भर पहले हुआ। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद निवासी चंद्रप्रकाश गर्ग 52 साल के हैं। जिनका हार्ट फेल हो चुका था। उन्हें 33 साल के एक डोनर का दिल मिला जिसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। अस्पताल के हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ धीरेन शाह के मुताबिक एशिया में अभी तक बिना ब्लड ट्रांसफ्यूजन के सर्जरी करना वो भी हार्ट ट्रांसप्लांट जैसे मुश्किल प्रोसीजर को करना मुमकिन नहीं हो सका है।

डॉक्टरों ने किया कमाल

आपको बताते चलें कि इस ऑपरेशन में सबसे पहले अमेरिका से आई एक खास मशीन के जरिए सर्जरी के दौरान खून के पतले और गाढ़े होने पर नजर रखी गई। यह मशीन ये बता पा रही है कि मरीज का कितना खून बह सकता है और किस वजह से खून कम या ज्यादा बह रहा है। तो  डॉक्टरों ने सर्जरी से पहले और सर्जरी के दौरान मरीज की हालत और उसके ब्लड का एनालिसिस किया। यानी खून कितना जम रहा है कितना पतला हो रहा? किन कारणों से पतला हो सकता है और कैसे खून के सही फ्लो को बरकरार रखा जाए, ऐसी बातों पर फोकस किया गया।

Advertisment

दो घंटे की सर्जरी एक घंटे में

लिवर कैसे खून को जमने या पतला करते वक्त काम करेगा, ये सब बातें सर्जरी के दौरान भी देखी जाती रही। सर्जरी का टाइम कम से कम रखा गया। सीने को खोलने, दिल को लगाने और वापस बंद करने में कुल एक घंटे का वक्त लिया गया। आमतौर पर इसमें दो घंटे लगते हैं। ब्लड को एक ऑर्गन यानी अंग ही माना जाता है। इसे किसी शरीर में देने के वही खतरे होते हैं जो किसी दूसरे का ऑर्गन एक दूसरे शरीर में डालने के होते हैं।

'हार्ट ट्रांसप्लांट में 5 से 7 यूनिट खून देना पड़ सकता है'

आमतौर पर हर बड़ी सर्जरी में मरीज को ब्लड दिया जाता है, हार्ट ट्रांसप्लांट में 5 से 7 यूनिट खून देना पड़ सकता है। लेकिन ब्लड देने से इंफेक्शन, मरीज का टेंपरेचर कम या ज्यादा होने, मरीज का शरीर खून को पूरी तरह रिजेक्ट कर दे। ऐसे खतरे बने रहते हैं। लेकिन इस नई मशीनी टेक्नीक से ब्लड की जरुरत को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है या कम किया जा सकता है। इस टेक्नीक को दूसरी सर्जरी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अमेरिका की ये तकनीक फिलहाल केवल अहमदाबाद में ही आ सकी है।

ये भी पढ़ें:

Delhi News: फुटओवर ब्रिज से टकराई ट्रक, ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बची लोगों की जान

Advertisment

Thiruvananthapuram Airport: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उड़ानें आज 5 घंटे के लिए रहेंगी निलंबित, जानें क्या है वजह

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत

Tamil Actress Gautami Tadimalla: अभिनेत्री से नेत्री बनीं गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी का छोड़ा दामन, कहा-नहीं मिल रहा समर्थन

Advertisment

Akhilesh Yadav Attacks On Yogi: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, सिर्फ गरीबों के घर गिरा रहा है सीएम का बुलडोजर

Health News Hindi Heart transplant healthy heart tips heart surgery heart surgery heart transplant successful heart surgery successful surgery without blood loss Blood less heart transplant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें