Bhopal News: देश में चल रही अनेकों बीमारियों के कारण लोगों में खून की कमी अक्सर देखने को मिलती है। एक समय कोरोना महामारी के कारण लोगों को खून काफी आवश्यकता पड़ी थी। कई मरीज तो ऐसे देखने को मिले थे जिनकी जान खून न मिलने के कारण चली गई थी।
कोरोना महामारी के समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भदभदा विश्राम घाट में एक दिन में 100 से ज्यादा शव अंतिम संस्कार के लिए आ रहे थे। इस महामारी के अगले बर्ष बाद से ही साल 2021 से भदभदा विश्राम घाट की कमेटी ने श्मशान घाट परिसर में रक्तदान शिविर लगाने का फैसला कर लिया था।
इस किए फैसले के बाद हर साल 05 सितंबर को यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और लोगों की जान बचाई जाती है।
2024 तक लग चुके 4 शिविर
आपको बता दें कि इस कमेटी ने साल 2024 तक 4 शिवरों का आयोजन किया है। पिछले 3 शिवरों में 701 यूनिट रक्त इकट्ठा करके हमीदिया अस्पताल को दिया जा चुका है। इस शिविर की खास बात यह है कि इस शिविर में आने वाले 02 व्यक्ति ऐसे हैं जो 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। यहां रक्तदान करने वालों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाती है।
यह भी पढ़ें- Teacher Viral Video: शिक्षक दिवस पर वायरल हुआ शराबी शिक्षक का वीडियो, हाथों में कैंची लेकर काट रहा छात्रा के बाल
रक्तदान करने पर कमेटी देती गिफ्ट
इस शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों के लिए कमेटी कई तहर के उपहारों का भी इंतजाम करती है। रक्तदान करने वाले लोगों को एक हजार रुपए तक की कीमत के गिफ्ट देती है। आपको बता दें कि कमेटी और इनकी टीम जरूरतमंद लोगों को सातों दिन 24 घंटे शहर में कहीं भी किसी भी स्थान पर रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
05 सितंबर 2024 को लगाया गया शिविर
गोकाष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति और भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन ने 05 सितंबर, गुरुवार के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलने वाला है। समिति के अध्यक्ष अरुण चौधरी एवं समन्वयक मम्तेश शर्मा ने बताया कि यहां रक्त दान करने वालों को भोजन के साथ ही एक हजार रुपये तक का उपहार भी दिया जाता है। समिति के ग्रुप में रक्त की जरूरत का संदेश मिलते ही संबंधित रक्तदाता संबंधित स्थान पर पहुंच भी जाता है। सेवा पूरी तरह फ्री होती है।
अभी तक किया इतना रक्तदान (Bhopal News)
साल – रक्तदान
2021 – 104 यूनिट
2022 – 304 यूनिट
2023 – 293 यूनिट
यह भी पढ़ें- MP Weather: मध्य प्रदेश के 6 जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, इन जिलों में गिर सकती है बिजली, जानें मौसम का हाल