Bloodbath in stock market: बजट से पहले शेयर मार्केट में ब्लड बाथ, सेंसेक्स 1500 से टूटा, निफ्टी में भी 468 अंको की गिरावट
मुंबई। बजट से पहले आज घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। दिन के कारोबार में निफ्टी में 550 अंक से अधिक की गिरावट आई तो सेंसेक्स 1900 अंक से अधिक टूट गया था।
नहीं मिला मार्केट को संभलने का मौका
आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा गिर गया। इसके बाद जैसे-जैसे सेशन आगे बढ़ा, बाजार गिरता चला गया। पूरे दिन मार्केट को संभलने का मौका नहीं मिला। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर चुका था। इससे बिकवाली और तेज हो गई। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स में 1545 अंक की गिरावट आ चुकी थी। इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 468 अंक गिरकर 17,149 अंक पर आ चुका था।
5 दिनों से लगातार गिर रहा बाजार
शेयर बाजार लगातार 5 दिनों से गिर रहा है। पिछले सप्ताह सोमवार को मामूली बढ़त में रहने के बाद हर रोज शेयर मार्केट में गिरावट आई इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 3.50 फीसदी तक नीचे आ गए।यह गिरावट ऐसे समय आ रही है, जब नया बजट महज एक सप्ताह दूर है। अगले सप्ताह के दूसरे दिन ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं।
0 Comments