Advertisment

Blind Women Cricket: भारत को एक बार फिर मिली हार, पांच मैचों की टी20 सीरिज नेपाल के कब्जे में

नेपाल ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की दृष्टिबाधित महिला टी20 क्रिकेट श्रृंखला में 3 . 1 की विजयी बढत बना ली ।

author-image
Bansal News
Blind Women Cricket: भारत को एक बार फिर मिली हार, पांच मैचों की टी20 सीरिज नेपाल के कब्जे में

काठमांडो।  Blind Women Cricket मनकेशी चौधरी और बिनिता पुन के बीच 209 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से नेपाल ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की दृष्टिबाधित महिला टी20 क्रिकेट श्रृंखला में 3 . 1 की विजयी बढत बना ली ।

Advertisment

भारत ने दूसरे मैच से की थी बराबरी

नेपाल ने पहला मैच जीता था जबकि भारत ने अगला मैच जीतकर श्रृंखला में बराबरी की । नेपाल ने तीसरा मैच जीतकर बढत बना ली थी । नेपाल की कप्तान भगवती भटारी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने पहले छह ओवर में विकेट जल्दी गंवाये लेकिन 20 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बना लिये । गंगा ने 27 गेंद में 57 रन बनाये । जवाब में मनकेशी ने 59 गेंद में 17 चौकों की मदद से 116 रन जोड़े जबकि पुन ने 50 गेंद में 89 रन बनाये । नेपाल ने 13 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

india Nepal Blind Women Cricket Women t20 Cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें