Advertisment

Blind Teaser Out Now: सीरियल किलर से पंगा लेती नजर आएंगी सोनम, रिलीज हुआ धमाकेदार टीजर

author-image
Bansal News
Blind Teaser Out Now: सीरियल किलर से पंगा लेती नजर आएंगी सोनम, रिलीज हुआ धमाकेदार टीजर

 Blind Teaser Out Now: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर जहां पर फिल्म इंडस्ट्री से दूर चली गई थी वहीं पर एक बार फिर धमाकेदार फिल्म के साथ लौटी है। जहां पर उनकी फिल्म 'ब्लाइंड का टीजर आज जारी किया गया है। बता दें कि, यह फिल्म सिनेमाघर में न रिलीज होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

Advertisment

जानिए कैसा है टीजर

हाल ही में जारी हुए जबर्दस्त टीजर की बात करें तो, यह थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। इसमें सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 'ब्लाइंड' (Blind) के टीजर में सीरियल किलर से पंगा लेती नजर आएंगी, जिसका किरदार एक्टर पूरब कोहली अदा करेंगे। 'ब्लाइंड' के टीजर में देखने को मिला कि सोनम कपूर एक टैक्सी में बैठती हैं। वहां टैक्सी ड्राइवर सोनम कपूर से पानी के लिए पूछता है। तभी उन्हें एहसास होता है कि टैक्सी में किसी को बंदी बनाकर रखा गया है। ऐसे में सोनम कपूर सवाल करती हैं, लेकिन वह ड्राइवर उन्हीं पर हमला कर देता है। दृष्टिहीन होने के बाद भी सोनम कपूर उस शख्स को पहचान लेती हैं और उसके बारे में जांच पड़ताल करने का फैसला करती हैं। हालांकि कई बार उन्हें सीरियल किलर की ओर से धमकी भी मिलती है, लेकिन वह जरा भी पीछे नहीं हटती हैं।

टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

आपको बताते चलें, जैसे ही टीजर सामने आया फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है एक यूजर ने लिखा, "सोनम कपूर को 3 साल बाद वापस देखने के लिए बेताब हूं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "टीजर जबरदस्त लग रहा है। बेहद एक्साइटेड हूं मैं इस मूवी के लिए।" आपको बता दें, सोनम कपूर की 'ब्लाइंड' 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगी। खास बात तो यह है कि दर्शक मुफ्त में इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-

Rajyasabha Election 2023: 10 सीटों के लिए इस दिन होगा चुनाव, आयोग ने जारी किया पूरा शेड्यूल

Mumbai News: मुंबई बीएमसी इंजिनियर पर हमला, जानें विस्तार से

Bollywood news Sonam Kapoor blind Bollywood Gossips blind teaser blind teaser out now purab kohli purab kohli in blind sonam kapoor age sonam kapoor blind release date sonam kapoor in blind sonam kapoor instagram sonam kapoor thriller movie blind sonam kapoor upcoming movie blind sonam kapoor upcoming movie blind teaser
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें