Advertisment

Blind Suspicious Death: भूत-प्रेत के चक्कर में पड़ा पूरा परिवार ! परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड

author-image
Bansal News
Blind Suspicious Death: भूत-प्रेत के चक्कर में पड़ा पूरा परिवार ! परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड

उत्तरप्रदेश। Blind Suspicious Death इस वक्त की बड़ी खबर पीलीभीत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर अंधविश्वास के चक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति समेत दो बच्चों के शव एक साथ मिले है।

Advertisment

भूत-प्रेत के चक्कर में था परिवार

आपको बताते चलें कि, पीलीभीत जिले के दियोरिया थाना कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रम्भोजा के रहने वाले 45 वर्षीय बालक राम का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है जहां पर उनके साथ ही 11 वर्षीय बेटे निहाल व 15 वर्षीय बेटी शालिनी का भी शव बिस्तर पर पड़ा मिला. इनके पास लेटा 14 वर्षीय प्रभात भी सो रहा था, जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसके भाई और बहन मृत अवस्था में हैं उसने चाचा को जानकारी दी।

घरवालों के होश उड़े

आपको बताते चलें कि, तीनों शवो को देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए तो वहीं पर बताया जा रहा है कि, पूरा परिवार अंधविश्वास के चक्कर में था। यहां पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे जहां पर एसपी दिनेश पी खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

UP Hindi Samachar pilibhit crime news pilibhit father and two kids die pilibhit news pilibhit triple murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें