Advertisment

Blast on railway track : रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से ब्लास्ट, मौके पर पहुंची ATS टीम

author-image
Bansal News
Blast on railway track : रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से ब्लास्ट, मौके पर पहुंची ATS टीम

उदयपुर। अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने की राजस्थान में बड़ी साजिश सामने आई है। यहां डेटोनेटर से पुल पर ब्लास्ट किया गया। इस पुल का 13 दिन पहले ही पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था।
बता दें कि हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को विस्फोटक के जरिए उड़ाने की खतरनाक साजिश रची गई। बदमाशों ने उदयपुर जिले में केवड़ा जंगल के आगे ओड़ा पुल को उड़ाने का प्रयास किया, 13 दिन पहले शुरू हुए उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की बड़ी साजिश रची गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था। स्थानीय लोगों ने यहां तेज धमाके की आवाज सुनी है, इसके साथ ही मौके पर बारूद भी मिला है। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया है।

Advertisment

वहीं जानकारी के मुताबिक इस पुल हुए धमाके के करीब 4 घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। जब ब्लास्ट होने की जानकारी लगी तो अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर पर ही रोक दिया गया। इस मामल में कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश की गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

जानकारी लगने पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड ( एटीएस ) की टीम भी पहुंच गई है। एटीएस आतंकी साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा के मुताबिक प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। रेलवे के साथ पुलिस भी जांच कर रही है। वहीं बम स्क्वॉड के साथ ही फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

बता दें कि यह घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। शनिवार रात करीब 10 बजे यहां ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद पास में पहुंचकर देखा तो पटरी की स्थिति देखकर दंग रह गए। तुरंत ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेवले अधिकारियों और पुलिस को दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे प्रबंधन ने इस लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है।

Advertisment
railway track blast on railway track maoists blasts railway track tirupati railway track ahemdabad-udaipur railway blast ahemdabad-udaipur railway blast news ahmedabad railway track explosives blast on udaipur-ahmedabad railway track bomb blast at tirupati railway track jharkhand railway track blast railway track blast news track blast udaipur ahmedabad railway track blast udaipur-ahmedabad railway track
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें