Advertisment

Cyliner Blast: बरकत बाजार में धमाकेदार ब्लास्ट, कई सारे सिलेंडर एक साथ फटे, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

Cyliner Blast: लाहौर के बरकत बाजार में ब्लास्ट, कई सारे सिलेंडर एक साथ फटे, कई दुकानें क्षतिग्रस्त, Blast in Lahore Barkat Bazar many cylinders burst at once, many shops damaged

author-image
Shreya Bhatia
Cyliner Blast: बरकत बाजार में धमाकेदार ब्लास्ट, कई सारे सिलेंडर एक साथ फटे, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान। पाकिस्तान में एक बार फिर से धमाके की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, लाहौर के बरकत मार्केट में मंगलवार को कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा धमका हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं उसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

Advertisment

इलाके की घेराबंदी कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बरकत मार्केट में एक-एक कर सिलेंडर में धमाके होने लगे। इसकी वजह से राहत टीम को नजदीक जाने में काफी मुश्किलें हुईं।बता दें कि इससे पहले 23 जून को लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के घर के बाहर बड़ा धमका हुआ था। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 के करीब लोग घायल हुए थे। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए थे।

Pakistan पाकिस्तान World Hindi News World News in Hindi barkat market blast in barkat market Cylinder blast Lahore Blast lahore blast news Lahore cylinder blast Lahore Cyliner blast pakistan blast pakistan blast news pakistan lahore pakistan lahore news पाकिस्तान ब्लास्ट पाकिस्तान विस्फोट बरकत बाजार ब्लास्ट लाहौर लाहौर विस्फोट लाहौर सिलेंडर विस्फोट सिलिंडर फटे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें