Fire Blast: महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है जहां एक कंपनी के कंट्रोल रूम में लगे कंप्रेसर फटने के कारण मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक, घटना अलीबाग के रायगढ़ का है। जहां के एक आरसीएफ कंपनी के कंट्रोल कक्ष के अंदर एक कंप्रेसर उस वक्त फट गया जब कंट्रोल रूम में एयर कंडिशनिंग इंस्टालेशन का काम चल रहा था। जिससे वहां मौके पर मौजूद 3 लोगों की जान चली गई है। मौत होने वालो के नाम है-दिलशाद आलम (29), फैजान शेख (33) और अंकित शर्मा (27)। जबकि घायलों की अतींद्र, जितेंद्र और साजिद सिद्दीकी के रूप में हुई है जिन्हें मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने कहा,”शाम 4.45 बजे के आसपास अलीबाग थाना क्षेत्र के आरसीएफ कंपनी के कंट्रोल रूम में एयर कंडीशनिंग सिस्टम स्थापित करने के दौरान, एक कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। प्रबंधन ने हमें सूचित किया है कि कंपनी में कोई रिसाव नहीं है। संयंत्र और संयंत्र ठीक से चल रहा है।”
बता दें कि इसी इलाके में इस महीने की शुरुआत में घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि आठ साल के बच्चे सहित उनके परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए थे।