Advertisment

Blackheads Remedies: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान हैं, तो ये 4 घरेलू चीजें आज ही स्किन केयर रूटीन में शामिल करें

Blackheads Remedies: हमारे चेहरे पर कुछ हिस्सों में अक्सर ब्लैकहेड्स जमा हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।

author-image
Bansal news
Blackheads Remedies: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान हैं, तो ये 4 घरेलू चीजें आज ही स्किन केयर रूटीन में शामिल करें

Blackheads Remedies: हमारे चेहरे पर कुछ हिस्सों में अक्सर ब्लैकहेड्स जमा हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि स्किन को कितना भी स्क्रब या एक्सफोलिएट करो इसके कई हिस्सों में जिद्दी ब्लैकहेड्स नहीं हटते और भद्दे दिखाई देते हैं। इसके लिए हमें टूल्स की मदद लेनी पड़ती है, जिससे बहुत ही दर्द होता है फिर भी ये जिद्दी ब्लैकहेड्स अच्छे से नहीं निकलते हैं।

Advertisment

आइए जानते हैं, ब्लैकहेड्स से राहत पाने के उपाय।

भाप लें

अगर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना है, तो गर्म पानी से भाप लें। ऐसा करने से हमारी त्वचा के रोम छिद्रों से सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और त्वचा अंदर तक हाइड्रेट होती है। जिससे कुछ ही दिनों में ब्लैकहेड्स भी खत्म होने लगते हैं।

नींबू, नमक और शहद

नींबू के रस में नमक और शहद मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करें।आपको ब्लैकहेड्स की समस्या नहीं होगी ।

अंडा और शहद

अंडे के सफेद भाग में थोड़ी सी शहद मिलाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और सूखने पर किसी कॉटन कपड़े से पोछकर साफ करें। इससे भी आपके ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे।

Advertisment

नींबू का रस और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद सूखने पर धीरे-धीरे रगड़ें। ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे। चेहरे को साफ करने के तुरंत बाद मोईशराइजर लगाना न भूलें।

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी को अमल में लाने के पहले विषय विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

यह भी पढ़ें 

Muralitharan Biopic ‘800’: जियो सिनेमा पर ‘800’ होगी प्रसारित, मुथैया मुरलीधरन का संघर्ष आएगा नजर

Advertisment

Kisse Kahaniyaan: मौतें, तबाही और लाशें ही लाशें, जानें कहानी दुनिया के सबसे भीषण महायुद्ध की

Goa Dabolim Airport Incident:हवाई अड्डे के रनवे पर आया कुत्ता, बिना उतरे वापस बेंगलुरू लौटी उड़ान

MP Election 2023: विदिशा-नीमच में गरजे राहुल, तोमर के बेटे के वीडियो को लेकर बोला हमला

Advertisment

Wholesale Inflation Index: अक्टूबर में शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे आई मुद्रास्फीति, एनएसओ ने जारी किए आंकड़े

Blackheads Remedies, Blackheads, Remedies, ब्लैकहेड्स, घरेलू चीजें, भाप लें, नींबू, नमक और शहद, अंडा और शहद, नींबू का रस और बेकिंग सोडा

remedies Blackheads Blackheads Remedies अंडा और शहद घरेलू चीजें नमक और शहद नींबू नींबू का रस और बेकिंग सोडा ब्लैकहेड्स भाप लें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें