Advertisment

भोपाल में काले हिरण का शिकार: खेत में मिला 15 से 20 घंटे पुराना शव; शरीर पर गोली लगने के निशान

Bhopal Blackbuck News: भोपाल में काले हिरण का शिकार, खेत में मिला 15 से 20 घंटे पुराना शव; शरीर पर गोली लगने के निशान

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Blackbuck News

Bhopal Blackbuck News: भोपाल में काले हिरण के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के पास एक खेत में ब्लैक बक का शव पड़ा मिला है। शव 15 से 20 घंटे पुराना है। शरीर पर गोली लगने जैसा घाव है। आशंका जताई गई है कि काले हिरण को गोली मारी गई है। बताते हैं कि शिकार रात में हुआ है, लेकिन शिकारी शव नहीं ले जा सके। अब पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो तीन दिन में आएगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848699854060691457

बरखेड़ा सालम गांव के पास खेत में मिला काले हिरण का शव

भोपाल से लगभग 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह काले हिरण का शव पड़े होने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। इसी दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में शव लेकर आई। जहां डॉ. संगीता धमीजा ने पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद वन विभाग ने शव का दाह संस्कार किया।

[caption id="attachment_685805" align="alignnone" width="930"]publive-image पोस्टमॉर्टम के लिए काले हिरण के शव को पशु अस्पताल भोपाल लाया गया।[/caption]

वयस्क था हिरण, रात में हुआ शिकार!

डॉ. धमीजा ने बताया कि बरखेड़ा सालम से वन विभाग की टीम काले हिरण का शव लेकर आई थी। दो डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है। रिपोर्ट वन विभाग को दो-तीन दिन में दे देंगे। शव 15 से 20 घंटे पुराना है। वह वयस्क था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP के सोयाबीन किसानों के लिए जरुरी अपडेट: रजिस्ट्रेशन की तारीख और 6 हजार भाव को लेकर हुआ ये फैसला!

सलमान खान जेल जा चुके ब्लैक बक शिकार केस में

publive-image

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान राजस्थान में शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में जेल जा चुके हैं। मामला अब भी सुर्खियों में है। अब इसके चर्चा में रहने की वजह गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी देना है। बिश्नोई समाज और विशेष रूप से लॉरेंस, सलमान खान से समाज (बिश्नोई) से माफी मांगने की बात कह रहे हैं। इसे लेकर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पिछले दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इस मामले को और हवा दे दी है। सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। साल 1998 में राजस्थान में शूटिंग के दौरान तीन काले हिरण और 2 चिंकारा के शिकार करने का मामला सामने आया था। इस मामले में सलमान खान सजा भी काट चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  अब 2018 की शिक्षक भर्ती में पेंच: 800 नाम रिपीट होने से भर्ती से बाहर हुए योग्य उम्मीदवार, 6 वीक में सरकार देगी जवाब!

Advertisment
Bhopal Black Buck News Black Buck Case Salman Khan Black Buck Case Black Buck's body found in the field Black Buck shot MP Black Buck News भोपाल ब्लैक बक न्यूज ब्लैक बक केस सलमान खान ब्लैक बक केस खेत में मिला ब्लैक बक का शव ब्लैक बक को गोली मारी एमपी ब्लैक बक न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें