Advertisment

Black Salt Side Effects: काला नमक का ज्यादा सेवन, फायदे से ज्यादा पहुंचा सकता है नुकसान

Black Salt Side Effects: काला नमक का ज्यादा सेवन करने से पाचन से लेकर ब्रेन हेल्थ तक असर पड़ता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Black Salt Side Effects

Black Salt Side Effects: भारतीय रसोई में काला नमक, अपने खास स्वाद और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसे आमतौर पर सफेद नमक के स्वस्थ विकल्प के रूप में माना जाता है क्योंकि इसमें कई तरह के मिनरल मौजूद होते हैं। हालांकि, अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि कोई भी चीज अगर जरूरत से ज्यादा ली जाए तो वह फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा ही कुछ काले नमक के साथ भी हो सकता है। 

Advertisment

Black Salt Side Effects: काला नमक खाने के नुकसान

काला नमक ज्यादा मात्रा में लिया जाए तो अपकी हेल्थ को ये समस्याएं हो सकती हैं-

1. पाचन संबंधी समस्याएं

Black Salt Side Effects on Digestive System

काले नमक को ज्यादा मात्रा में लेने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर पड़ सकता है। इससे पेट में जलन, गैस और एसिडिटी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। लंबे समय तक इसका बार-बार सेवन करने से आपका डाइजेस्टिव फंक्शन बिगड़ सकता है, जिससे पेट में असहजता बनी रह सकती है।

2. किडनी पर असर

Black Salt Side Effects on kidney

काले नमक में मौजूद सोडियम की अधिक मात्रा किडनी के लिए नुकसान पहुंचा सकती है। किडनी शरीर से एक्स्ट्रा सोडियम निकालने का काम करती है, और जब सोडियम का स्तर बढ़ जाता है, तो किडनी पर दबाव बढ़ता है। इससे किडनी स्टोन जैसी समस्या भी हो सकती है।

Advertisment

3. हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है

Black Salt Side Effects on Heart

काला नमक ज्यादा खाने से हार्ट पर भी बुरा असर पड़ सकता है। सोडियम का हाई लेवल ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, जिससे ब्लड वैसल्स पर तनाव आता है। इससे दिल से जुड़ी बीमारियों, जैसे हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर, का खतरा बढ़ सकता है।

4. ब्रेन हेल्थ पर असर

Black Salt Side Effects on Brain

भले ही काला नमक सेहतमंद विकल्प के तौर पर जाना जाता हो, फिर भी इसमें सोडियम की मौजूदगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसका ज्यादा मात्रा में सेवन हाई बीपी की समस्या को जन्म दे सकता है, जो हार्ट और ब्रेन के लिए खतरनाक हो सकता है।

5. डिहाइड्रेशन की समस्या

Black Salt Side Effects on Hydration

सोडियम की अधिकता शरीर में पानी की मांग बढ़ाती है। इससे डिहाइड्रेशन या पानी की कमी हो सकती है। इसके लक्षणों में थकान, चक्कर आना और कमजोरी शामिल हैं।

Advertisment

Black Salt Benefits: गर्मयों में सफेद नमक की बजाय डाइट में शामिल करें काला नमक, पाचन से लेकर हार्ट हेल्थ तक करेगा मदद

Summer Black Salt Benefits

Black Salt Benefits: काला नमक, जिसे अक्सर हिमालयन सॉल्ट भी कहा जाता है, सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। इसमें सोडियम क्लोराइड के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे जरूरी मिनरल्स मौजूद होते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

black salt black salt side effects black salt health risks kala namak side effects excess black salt consumption Black salt consumption effects Side effects of black salt Black salt overconsumption Health issues from black salt Black salt and high blood pressure Black salt digestion problems Kidney health and black salt Dehydration from black salt Heart disease and black salt kala namak khane ke nuksan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें