पेंच टाइगर रिजर्व में बघीरा का जलवा बरकरार है.. बाघ के बाद अगर किसी को पसंद किया जा रहा है तो वो है पेंच टाइगर रिजर्व में बघीरा.. बुधवार सुबह सफारी के दौरान पर्यटकों को बघीरा का दीदार हुआ.. पर्यटको ने ब्लाक पैंथर को अपने मोबाइल कैद कर लिया.. सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो रहा है..