Advertisment

Black Lemon Benefits: क्या आपने किया है काले नींबू से बनी सेहतमंद चाय का सेवन, ऐसे करें चंद मिनटों में तैयार

कभी काले नींबू के सेवन से होने के वाले फायदों के बारे में जाना है। काला नींबू, पीले नींबू की तरह ही सेहत के लिए लाभदायक होता है।

author-image
Bansal News
Black Lemon Benefits: क्या आपने किया है काले नींबू से बनी सेहतमंद चाय का सेवन, ऐसे करें चंद मिनटों में तैयार

Black Lemon Benefits: अच्छी सेहत के लिए हमें जहां पर कई सारी सेहतमंद चीजों का सेवन करना जरूरी होता है वहीं पर क्या आपने कभी काले नींबू के सेवन से होने के वाले फायदों के बारे में जाना है। काला नींबू, पीले नींबू की तरह ही सेहत के लिए लाभदायक होता है। नींबू में कैल्शियम, विटामिन सी, पोटेशियम व फोलेट आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Advertisment

क्या होता है आखिर काला नींबू

आपको बताते चलें, काला नींबू, कोई अलग तरह की वैरायटी नहीं होती है बल्कि यह एक तरीके से सूखा नींबू होता है। ताजे नींबू को उबालने के बाद जब आप इसे धूप में सूखाते हैं, तो इससे नींबू का रंग काला हो जाता है। इसका सेवन करने को लेकर भारत में भले कम उपयोगी हो लेकिन इराक व कुवैत में इस नींबू का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया जाता है।

जानें काले नींबू से होने वाले फायदे -

1-नियमित सेवन करता है इम्यून सिस्टम बूस्ट

आपको बताते चलें, नींबू की तरह काले नींबू का सेवन करने से फायदे होते है इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और इंफेक्शन को दूर करने के लिए आप काले नींबू का सेवन करें। इससे सेहत पर असर नहीं पड़ता और कोई भी बीमारी के खतरे से बचा जा सकता है।

2- काला नींबू होता है विटामिन डी का स्त्रोत

आपको बताते चलें, काले नींबू में कई तरह के पोषक तत्वों की मात्रा अधिकता होती है यहां पर काला नींबू विटामिन सी और विटामिन डी का स्त्रोत होता है। साथ ही पोषक तत्वों में हड्डियों की मजबूती के लिए काला नींबू फायदेमंद है।

Advertisment

आपको बताते चलें, काले नींबू में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स एंटीऑक्सीडेंट्स का काम करते हैं। साथ ही शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने के लिए नियमित तौर पर काले नींबू का सेवन करें।

Free photo dried lemon in plate

3- दिल के लिए रोज खाएं काला नींबू

आपको बताते चलें, हड्डियों की मजबूती के अलावा दिल की सेहत के लिए भी नियमित तौर पर काले नींबू का सेवन करें। हार्ट की कार्य प्रणाली बेहतर होती है। साथ ही, हार्ट के द्वारा ब्लड को पंप करने की प्रक्रिया में सुधार होता है। इससे नसों में प्लाक बनने की संभावना कम होती है।

4-वजन को नियंत्रित करना आसान

अगर आप काले नींबू का नियमित सेवन करते है तो काले नींबू से आपकी पाचन क्रिया में सुधार होता है। पाचन क्रिया बेहतर होने से आपको पेट संबंधी अन्य समस्याओं जैसे गैस, अपच, एसीडिटी व अन्य होने की संभावना कम होती है।

Advertisment

काले नींबू से आपकी पाचन क्रिया में सुधार होता है। पाचन क्रिया बेहतर होने से आपको पेट संबंधी अन्य समस्याओं जैसे गैस, अपच, एसीडिटी व अन्य होने की संभावना कम हो जाती है।

5-डिटॉक्स निकालता है काले नींबू का सेवन

सेहत के नजरिए से काले नींबू के सेवन से आप शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकाल सकते हैं। इससे शरीर डिटॉक्स होता है और आपके शरीर अंग बेहतर तरह से कार्य करते हैं।

कैसे बनाएं

  • काले नींबू की चाय बनाने के लिए आपको करीब 2 काले नींबू चाहिए। इसके अलावा, करीब चार कप पानी और एक चम्मच शहद, व कुछ पुदीने की पत्तियां भेजते हैं।
  • इस चाय को बनाने के लिए गैस पर पैन चढ़ाएं। इसमें पानी को डालें।
  • जब पानी गर्म होने लगे, तो इसमें नींबू और पूदीने के पत्ते डालें।
  • इसके बाद जब पानी आधा रह जाए, तो इसे कप में छान लें।
  • इस चाय में ऊपर से शहद मिलाकर पिएं।
Advertisment

ये भी पढ़ें

Sports News: भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का बयान,एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बदलाव जारी रखेंगे

Common Group Discussion Mistakes: कहीं आप भी तो नहीं करते ग्रुप डिस्कशन में ये गलतियां, ऐसे रखें इसका ध्यान

Commercial LPG Price: वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हुआ, अब इतने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

black lemon benefits, dry black lemon benefits, black lemon tea benefits, black lemon tea for health

black lemon benefits black lemon tea benefits black lemon tea for health dry black lemon benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें