Black Hole: हाल ही में अंतरिक्ष पे नजर रखने वाला जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक ब्लैक होल की खोज की है। जो ब्रह्मांड में सबसे दूर अबतक के देखे गए ब्लैक होल में बहुत विशालकाय है।
सूर्य से 90 मिलियन गुना ज्यादा वजन
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खोजे गए इस विशाल ब्लैक होल हमारे सौर्यमंडल में मौजद सूर्य के द्रव्यमान से 90 मिलियन गुना अधिक द्रव्यमान का बताया जा रहा है। जो इसे वास्तव में एक विशाल बनाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका निर्माण महाविस्फोट के 570 मिलियन वर्ष बाद हुआ था, जो ब्रह्मांड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी।
आकाशगंगा CEERS 1019
खोजे गए इस विशाल ब्लैक होल का ठिकाना ब्रह्मांड में मौजद आकाशगंगा CEERS 1019 में पाया गया है। इस आकाशगंगा में दो और छोटे ब्लैक होल का पता चला है। वैज्ञानिकों का यह कहना है की इस ब्लैक होल का जन्म ब्रह्मांड में हुए बड़े धमाके के 1 और 1.1 अरब साल बाद हुआ है।
दुनिया का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप
इस बड़े ब्लैक होल का पता लगाया है अबतक का सबसे अड्वान्स जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप नें जो अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों के आँख का काम करता है। इस जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की सबसे खास बात यह है की अंतरिक्ष के अंधकार में छुपे यह हर एक चीज को आसानी से ढूंढ सकता है।
अन्य ब्लैक होल से कम विशाल
आकाशगंगा CEERS 1019 में मौजद यह ब्लैक होल नासा के वैज्ञानिकों के लिए कम द्रव्यमान होने की वजह से शोध का विषय बना हुआ है। बता दें, अन्य ब्लैक होल की तुलना में यह ब्लैक होल अन्य के मुकाबले काफी कम विशाल है।
ये भी पढ़ें:
Singapore: सिंगापुर में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे भारतीय मूल, जानें कौन है वो
Jharkhand News: अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना, पढ़ें विस्तार से
Amazon Renewed Products : लैपटॉप की कमी अब होगी पूरी, मोबाइल से भी कम दाम में मिल रहा यह लैपटॉप
Amarnath Yatra 2023: खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित, IMD ने जारी की चेतावनी
James Webb Space Telescope, NASA, ISRO, Black Hole, Milky Way, Universe, नासा, इसरो, ब्लैक होल, आकाशगंगा, ब्रह्मांड, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, CEERS 1019