Advertisment

Black Gram in Navratri: काले चने में भरपूर मात्रा में होता है आयरन, ऐसे तैयार कर मातारानी को लगाएं भोग

माता के रूप में कन्याओं को पूजने और भोजन कराने में काले चने खिलाए जाते है। क्या नवरात्रि में यह परंपरा होती है या इसका कोई महत्व होता है।

author-image
Bansal News
Black Gram in Navratri: काले चने में भरपूर मात्रा में होता है आयरन, ऐसे तैयार कर मातारानी को लगाएं भोग

Black Gram Benefits : शारदीय नवरात्रि का दौर जहां पर चल रहा है वहीं पर माता के भक्त पूजा-अर्चना के साथ ही भोग लगाकर मां को खुश कर रहे है। काले चने का भोग जहां पर मां दुर्गा का प्रिय होता है वहीं पर माता के रूप में कन्याओं को पूजने और भोजन कराने में काले चने खिलाए जाते है। क्या नवरात्रि में यह परंपरा होती है या इसका कोई महत्व होता है, जो हमारे स्वास्थ्य और शक्ति के लिए बहुत फायदेमंद है।

Advertisment

आइए जानते है मां को क्यों लगाया जाता है काले चने का भोग

यहां पर धार्मिक मान्यताओं की मानें तो, माता की तरह कन्या को पूजने पर काले चने समर्पित किए जाते है जिसे शक्ति का प्रतीक मानते है तो वहीं सात्विक भोजन की श्रेणी में भी आता है। काले चने स्वास्थ्य के अलावा सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते है।

काले चने में होते है यह गुण

यहां पर काले चने की बात की जाए तो, काले चने में आयरन, प्रोटीन व फाइबर होता है जो भूख कम करता है और उपवास के दौरान ऊर्जा देता है. जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है।  जब हम दिन भर व्रत रखने के बाद भोजन करते है तो यह व्रत रखने से आई कमजोरी को दूर कर ऊर्जा प्रदान करता है।

इसके अलावा काले चने में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो एनीमिया जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद करता है।

Advertisment

जानिए कैसे बनाएं काले चने

यहां पर माता को भोग लगाने के लिए काले चने बनाने के लिए आपको विधि का पालन करना जरूरी होता है।

क्या चाहिए

  • 1 कप काले चने
  • 2 कप पानी
  • 1/2 टी स्पून सोडा
  • 1 टी स्पून नमक
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1/2 जीरा पाउडर , काली मिर्च

ऐसे बनाएं 

यहां पर काले चने की डिश बनाने के लिए आप सबसे पहले काले चने को एक बॉउल में रखकर धो लें। इसके बाद आप अलग से पानी लेकर चनों को 8-10 घंटे के लिए भिगोकर रख सकते है। इसके बाद कुछ घंटों के लिए रखने के बाद भिगोए हुए चने एक पैन में डालें और पानी डालकर उबाल लें, इसके लिए आप कुकर में भी इस उबाल सकती है इसमें आप थोड़ा सोडा और नमक डाल दें तो जरूरी है।

Advertisment

Chaitra Navratri prasad Recipe: Without Onion chana recipe for Ashtami, Navami kanya puja | चैत्र नवरात्रि कन्या पूजा प्रसाद: बिना लहसुन-प्याज के भी बनाएं टेस्टी चने, उंगलियां चाटती रह जाएंगी कंजक

यहां पर चने नरम हो जाने पर एक बर्तन में निकाल कर रख लें। यहां पर नरम चनों के लिए आप एक पैन में तेल गर्म करके उसमें चने डालें और हल्का सा भून लें। भूने चनों में आप थोड़ा मसाला जीरा, काली मिर्च उपर से कटी हुई हरी धनिया आदि। इस प्रकार से तैयार चनों को मातारानी के सामने भोग लगाए तो फायदा होता है।

ये भी पढ़ें

Navratri 2023: नवरात्रि में हवन करने का सही ​तरीका क्या है, यहां जानें हवन के मंत्र और विधि

Nestle India Q3 Results: नेस्ले इंडिया का प्रॉफिट 37% बढ़कर 908 करोड़ रुपये हुआ, बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

Advertisment

MP News: कुत्ते को मारना एक जघन्य अपराध, आईपीसी के तहत पुलिस ने इस शहर में दो लोगों को किया गिरफ्तार

Bike-Taxi Service In Delhi: दिल्‍ली में चलेगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक-टैक्‍सी, इस वजह से टैक्सी चालकों ने दिल्ली के राज्यपाल को लिखा पत्र

Delhi Ramlila Maidan Accident: दिल्ली के रामलीला मैदान में टला बड़ा हादसा, चलते चलते बीच में रुका झूला, ऐसे बचाई गई जान

health lifestyle Can we eat black gram daily? Is black gram good for weight loss? What are the benefits of eating black grams?
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें