Advertisment

Black Fungus: देश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर जारी, जानिए किस राज्य में कितने हैं मरीज

Black Fungus: देश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर जारी, जानिए किस राज्य में कितने हैं मरीज, Black fungus continues in the country after Corona know how many patients are state

author-image
Shreya Bhatia
Black Fungus: देश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर जारी, जानिए किस राज्य में कितने हैं मरीज

चेन्नई। तमिलनाडु में ब्लैक फंगस संक्रमण के अब तक 3,300 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे 122 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इस रोग के समय पर उपचार के लिए मेडिकल परामर्श लेने की भी अपील की है। इस रोग को म्यूकरोमाइकोसिस नाम से भी जाना जाता है मंत्री ने कहा , ‘तमिलनाडु में करीब 3,300 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुके हैं और 122 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के करीब 330 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

Advertisment

देश के 19 राज्यों से कोरोना पर बड़ी राहत

हर्षवर्धन ने कोविड-19 की रोकथाम के भारत के प्रयासों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के केवल 46,148 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या गिरकर 5,72,994 रह गई है। संक्रमण से उबरने की दर तेजी से बढ़कर 96.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है और बीते 24 घंटे में 58,578 लोग ठीक हुए हैं।हर्षवर्धन ने कहा कि आज लगातार 46वें दिन नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। उन्होंने कहा कि देश में मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 2.94 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.94 प्रतिशत रही है, जो 21 दिनों से लगातार 5 प्रतिशत से नीचे है। बयान के अनुसार, मंत्री समूह ने कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों और समुचित आचरण के पालन पर जोर दिया।

covid 19 coronavirus india corona pandemic Black fungus black fungus in india india news in hindi Latest India News Updates Dr. Harsh Vardhan Amphotericin B black fungus cases Black Fungus cases in India Black fungus causes black fungus treatment black fungus symptoms Black Fungus News black fungus news in hindi black fungus spreading in india black fungus why spreading in india Coroanvirus corona active cases in india Corona Virus Cases in India Health Minister Dr. Harsh Vardhan Mucormycosis cases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें