/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/black-funguse-in-dengue-patient.jpg)
इंदौर। कोरोना के Black Fungus बीच डेंगू ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। तो वहीं अब आए एक और नए मामले ने उसके होश उड़ा दिए हैं। कुछ समय पहले तक कोरोना के बाद जिस ब्लैक फंगस ने हाहाकार मचा रखा था। वहीं ब्लैक फंगस अब लौटता दिख रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये ब्लैक फंगस अभी कोरोना के मरीज में नहीं बल्कि डेंगू के मरीजों में दिखाई दिया है। जी हां और ये नया मामला इंदौर में आया है। धार जिले के 50 वर्षीय ये मरीज एक हफ्ते पहले ही डेंगू से ठीक हुआ था। जिसमें अब म्यूकोरमाइकोसिस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ये इंदौर में ऐसा पहला मामला सामने आया है। जिसमें किसी मरीज में डेंगू के बाद ब्लैक फंगस दिखाई दिया है। जानकारों के मुताबिक यह प्रदेश का दूसरा मामला बताया जा रहा है। फिलहाल इस शख्स का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चलना बताया जा रहा है। ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने के बाद इसे 15 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। ठीक एक हफ्ते पहले इसने डेंगू को हराया था। पेशेंट के नाक की एंडोस्कोपी करके कैविटी को निकाला गया। जानकारों की मानें तो अभी भी इंफेक्शन के कारण वह क्लीयर नहीं देख पा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें