भोपाल। बीजेपी ने विधानसभा को चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची में नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा का चुनाव लडेंगे। केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का नाम भी सूची में है। नरसिंहपुर से पहलाद पटेल चुनाव लडेंगे।
कई बड़े नेताओं पर लगया दांव
शायद यह पहली बार है जब केंद्रीय मंत्री सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार गया है। इस सूची में आधा दर्जन से ज्यादा सांसद और मंत्री शामिल है। बीजेपी ने इस एक चौकाने वाला काम किया जारी की गई सूची में कई बड़े नेताओं पर दांव लगया गया है। वहीं मैहर से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट पार्टी ने काट दिया बता दें कि कई मौकों नारायण त्रिपाठी अपनी ही पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रुप से बयान दे चुके हैं।
पहली सूची में इन नेताओं को मिला था मौका
वहीं एमपी बीजेपी ने 17 अगस्त को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस पहली लिस्ट की सभी 39 सीटें वे सीटें है, जिनपर 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। जारी की गई लिस्ट में 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो 2018 में भी चुनाव लड़े थे। बीजेपी की इन 39 सीटों में 8 SC और 12 ST उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि एमपी में 35 SC और 47 SC सीटें हैं।
एमपी बीजेपी द्वारा घोषित की गई सीटों में से 2 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली सीटे हैं। इनमें से सुमावली से सिंधिया समर्थक एंदल सिंह कंसाना को टिकट मिला है तो वहीं गोहद से रणवीर जाटव का टिकट कटा है।
ये भी पढ़ें:
Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, बीजेपी की दूसरी सूची, प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, मप्र चुनाव 2023, Bhopal News, MP News, BJP’s second list, second list of candidates, MP Election 2023,