/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/बीजेपी-परिवर्तन-यात्रा.jpg)
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से 12 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू होगी. यात्रा का समापन 27 सितंबर को बिलसापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा.
यात्रा 21 जिलों तक पहुंचेगी. इस दौरान 45 आम बैठकें और 25 से अधिक स्वागत बैठकें होंगी. 5 विस में मेगा रोड शो भी होगा.
1728 किमी की होगी यात्रा
इस यात्रा का पहला चरण दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक शुरू होगा. करीब 1728 किमी की यह यात्रा 15 दिन में पूरी होगी. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे.
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा यात्रा का समापन
यह जानकारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
दंतेवाड़ा के बाद 16 सितंबर को यात्रा प्रदेश के दूसरे छोर जशपुर से शुरू होगी. यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यात्रा प्रदेश की 90 में से 87 विधानसभाओं में पहुंचेगी. बीजापुर और कोंटा विस के भाजपाई दंतेवाड़ा में शामिल होंगे, जबकि अंतागढ़ के लोग भानुप्रतापपुर में शामिल होंगे.
यात्रा के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. संयोजक महेश गागड़ा को बनाया गया है. इसके अलावा 3 प्रभारी बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें:
Goyal Peace Prize: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इसरो अध्यक्ष सोमनाथ का करेगा सम्मान, जानिए खबर
Covid Free Joe Biden: बिना किसी बदलाव के जी20 समिट में शामिल होगें बाइडन, हुए कोरोना से मुक्त
Interesting Facts: भारत के इस शहर को कहा जाता है दरवाजों का शहर, जानिए इसका रोचक इतिहास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें