हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।
-
BJP की पहली लिस्ट में 100 से 125 सीटों के लिए नामों का हो सकता है ऐलान।
-
15 सीटों पर नजर आ सकते हैं नए चेहरे।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसे लेकर गुरुवार शाम को शुरू हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लंबा मंथन चला। जिसमें मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को लेकर चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक BJP की पहली लिस्ट में 100 से 125 सीटों के लिए नामों का ऐलान हो सकता है। जिसमें MP की 29 में से 28 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। BJP की पहली लिस्ट संभवत: आज जारी हो सकती है।
LOKSABHA ELECTIONS: दिल्ली में एक-दो दिन में जारी होगी बीजेपी की पहली सूची, रात भर नामों पर हुआ मंथन@BJP4IND #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElections #LokSabha #loksabhaelectionnews #BJP4IND #bjpgovernment #mppolitics pic.twitter.com/14TdNeYC6g
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 1, 2024
बैठक मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ BJP के कई नेता मौजूद रहे। मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव, प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में 200 से ज्यादा सीटों पर नाम फाइनल हुए हैं। मध्यप्रदेश का नंबर(Lok Sabha Elections 2024) रात 2 बजे आया। MP की 29 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों पर मंथन हुआ। 15 सीटों पर नए चेहरे नजर आ सकते हैं। 5 सीटों पर महिला प्रत्याशी को मौका मिल सकता है। 28 सीटों की सूची सामने आएगी। एक सीट पर पेंच फंसा हुआ है।
लोकसभा सीटों को बांटा 2 हिस्सों में
सूत्रों के मुताबिक, BJP ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को दो हिस्सों में बांटा है। पहली श्रेणी में (Lok Sabha Elections 2024) उन सीटों को शामिल किया गया है, जिनको BJP के सर्वे में सुरक्षित माना गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, सागर, दमोह, सतना, मुरैना, बालाघाट, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, देवास, खजुराहो और बैतूल सीट शामिल हैं।
दूसरी श्रेणी में वे सीटें हैं, जहां चुनाव चिह्न के साथ (Lok Sabha Elections 2024) उम्मीदवार का चेहरा भी मायने रखता है। इनमें गुना, मंदसौर, रतलाम, रीवा, धार, खंडवा, मंडला, उज्जैन, राजगढ़, शहडोल, भिंड, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा सीटें हैं। इनमें से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ऐसी है, जो 2019 में भाजपा हार गई थी।
इन नामों के पैनल तैयार
भोपाल – आलोक शर्मा, वीडी शर्मा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान, रामपाल सिंह, रमाकांत भार्गव
मंदसौर- यशपाल सिसोदिया, मदन लाल राठौर, देवीलाल धाकड़
ग्वालियर- ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयभान सिंह पवैया, यशवंत इंद्रा पुरकर
बालाघाट- ढाल सिंह बिसेन, गौरीशंकर बिसेन
बैतूल- डॉ. महेंद्र सिंह, मंगल सिंह धुर्वे, डीडी उइके
सागर- रजनीश अग्रवाल, गौरव सिरोठिया, राजबहादुर सिंह
नर्मदापुरम- डॉ. राजेश शर्मा, पीयूष शर्मा, दर्शन सिंह चौधरी, रवीश चौहान
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान, रामपाल सिंह, रमाकांत भार्गव
देवास- राजेंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज परमार
गुना- केपी यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया
इंदौर- जीतू जिराती, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी
मुरैना- नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राजीव दंडोतिया
रीवा- पुष्पराज सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, जनार्दन मिश्रा
इन सांसदों के कटेंगे टिकट
भोपाल- प्रज्ञा सिंह ठाकुर
विदिशा- रमाकांत भार्गव
सतना- गणेश सिंह
जबलपुर- राकेश सिंह
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रीवा- जनार्दन मिश्रा
सागर- राय बहादुर सिंह
बालाघाट – ढ़ाल सिंह बिसेन
मुरैना- नरेंद्र सिंह तोमर
झाबुआ, रतलाम – गुमान सिंह डामोर
सीधी – रीती पाठक
नर्मदापुरम – उदय प्रताप सिंह