Advertisment

MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला

कामलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा को लेकर बीजेपी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। छिंदवाड़ा को संभाग और पांडुरना को जिला बनाया जा सकता

author-image
Agnesh Parashar
MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला

छिंदवाड़ा। कामलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा को लेकर बीजेपी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। छिंदवाड़ा को संभाग और पांडुरना को जिला बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि सीएम शिवराज पांढुर्ना आकर ये बड़ी घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो पांढुर्ना एमपी का 54वां जिला बन जाएगा।

Advertisment

कमलनाथ का गृहग्राम है पांडुरना

पांडुर्ना और सौंसर को मिलाकर जिला बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके चलते पूर्व सीएम कमलनाथ का गृहग्राम पांडुरना जिले में आ जाएगा। नया जिला बनने से बीजेपी को फायदा मिलेगा। एक तरफ जिला बनने से लोगों की लंबे समय से जिला बनाने की मांग पूरी होगी और लोगों का साथ बीजेपी को मिलेगा।

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ को समीकरण साधने में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि 1980 से छिंदवाड़ा में जबदस्त पैठ रही है। इसकी बड़ी वजह ये मानी जाती है कि छिंदवाड़ा लोकसभा और छिंदवाड़ा जिला एक ही है।

पांढुरना में सीएम का दौरा प्रस्तावित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छिंदवाड़ा के पांढुरना में दौरा प्रस्तावित है जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री पांढुर्ना को मध्यप्रदेश का नया जिला घोषित कर सकते हैं। दरअसल आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में नया दांव खेल सकते हैं।

Advertisment

आदिवासी वोटरों को लुभाने बड़ा कदम

गौरतलब हो कि लंबे समय से पढ़ने को जिला बनाने की मांग की जा रही है खासकर यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है ऐसे में आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए यह एक बड़ा कदम हो सकता है। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा में उत्साह का माहौल है कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री यहां आकर पांढुर्णा को नया जिला घोषित कर सबको चौंका सकते हैं।

सौसर और पांढुर्णा को मिलाकर बनेगा जिला

जानकारों की माने तो पांढुर्ना और सौसर विधानसभा को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा जिसका मुख्यालय पांढुर्ना  में रखने की उम्मीद है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही विधानसभा यदि जिला में कन्वर्ट होती है तो पूर्व सीएम कमलनाथ को यहां नई रणनीति के तहत काम करना पड़ेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री की यह घोषणा भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकती है।

संभाग का मिल सकता है दर्जा

छिंदवाड़ा के संभाग का दर्जा भी मुख्यमंत्री के दौरे में मिल सकता है पूर्व में उन्होंने पहले ही छिंदवाड़ा को संभाग बनाने की घोषणा कर दी थी लेकिन अब मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा दौरे में छिंदवाड़ा को संभाग बना सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Sidhi Urine Scandal: रासुका के खिलाफ आरोपी की पत्नी पहुंची कोर्ट, राज्य सरकार और सीधी के कलेक्टर को नोटिस

Former CM Oommen Chandy passed away: नहीं रहे पूर्व सीएम ओमान चांडी, दो बार रह दे चुके है मुख्यमंत्री

Panchnad Rivers: दुनिया की इस इकलौती जगह पर होता है पांच नदियों का संगम, जानें भारत में है कहाँ

Advertisment

Dengue Fever Prevention Tips: डेंगू बुखार से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखने लगेगा असर

Surya Gochar 2023: कर्क राशि में सूर्य-बुध का मिलन, इनके लिए होगा खास, 30 दिन में बन जाएंगे ये काम

cm shivraj MP news सीएम शिवराज chhindwara news मप्र न्यूज छिंदवाड़ा न्यूज Pandurna 54th District Pandurna News पांडुरना 54 वां जिला पांडुरना न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें